लता मंगेशकर की इस प्रथा को आगे बढ़ा रहीं कंगना रनौत!, आशा भोसले का वीडियो शेयर कर कही ये बात
By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2022 12:21 PM2022-12-23T12:21:03+5:302022-12-23T14:45:19+5:30
लता मंगेशकर का इस साल फरवरी में निधन हो गया। कंगना ने लता को ग्रैमी और ऑस्कर में श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई थी। इस तरह के पुरस्कारों के बहिष्कार की मांग भी की थी...
बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं जो शादियों और निजी पार्टियों में जाना और पैसे के बदले डांस करना पसंद नहीं करते हैं। कंगना ने भी कहा है कि उन्होंने शादियों और निजी पार्टियों में डांस करने से इनकार कर दिया जिसके लिए उन्हें बेतहाशा पैसे ऑफर किए गए। कंगना ने इंस्टाग्राम पर गायिका आशा भोसले का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के किस्से सुनाते हुए कह रही हैं कि दीदी भी इस प्रथा के खिलाफ थीं।
आशा भोसले कहती हैं कि दीदी ने दो घंटे गाने के लिए 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा राशि की पेशकश के बावजूद परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था। इस वीडियो को क्लिप को साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि वह भी इससे सहमत हैं। कंगना ने कहा, मेरे पास सबसे लोकप्रिया ट्रैक होने और बेतहाशा पैसे मिलने के बावजूद मैंने कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में डांस नहीं किया। ...इस वीडियो को देखकर खुशी हुई ...। अभिनेत्री ने लिखा- लताजी वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर का इस साल फरवरी में निधन हो गया। कंगना ने लता को ग्रैमी और ऑस्कर में श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई थी। इस तरह के पुरस्कारों के बहिष्कार की मांग करते हुए, उन्होंने उस वक्त इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हमें किसी भी स्थानीय पुरस्कार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय होने का दावा करते हैं और फिर भी उनकी जाति या विचारधाराओं के कारण महान कलाकारों को नजरअंदाज करते हैं और जानबूझकर दरकिनार करते हैं … ऑस्कर और ग्रैमी दोनों भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने में विफल रहा... हमारे मीडिया को वैश्विक पुरस्कार होने का दावा करने वाले इन पक्षपाती स्थानीय आयोजनों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए।''