बोलीं कंगना-'इंडिया' गुलामी की पहचान, इसे बदलकर भारत किया जाए; यूजर ने दिया ये जवाब

By अनिल शर्मा | Published: June 23, 2021 11:42 AM2021-06-23T11:42:20+5:302021-06-23T11:42:20+5:30

कंगना ने पश्चिमी संस्कृति को अनुसरण ना करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा कि पश्चिमी दुनिया की सस्ती नकल न बनें और वेदों, गीता और योग में विश्वास जताएं। कंगना ने भारत का अर्थ बताया। उन्होंने कहा- यह तीन संस्कृत शब्दों बीएच (भाव), रा (राग), ता (ताल) से बना है।

kangana ranaut said change this slave name India back to Bharat gets trolled | बोलीं कंगना-'इंडिया' गुलामी की पहचान, इसे बदलकर भारत किया जाए; यूजर ने दिया ये जवाब

बोलीं कंगना-'इंडिया' गुलामी की पहचान, इसे बदलकर भारत किया जाए; यूजर ने दिया ये जवाब

Highlightsकंगना ने भारत और इंडिया के बीच का फर्क बताया हैकंगना रनौत ने लिखा- ये एक संस्कृत शब्द है। भ से भाव, र से राग और त से ताल का अर्थ निकलता है कंगना रनौत ने कहा कि इंडिया नाम ब्रिटिश लोगों ने रखा था और ये गुलामी की पहचान है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनके बयानों को लेकर विवाद भी हो जाता है। इस बीच एक्ट्रेस अपने एक ताया बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। कंगना रनौत ने इंडिया नाम पर आपत्ति दर्ज की है और इसे बदलकर भारत करने की इच्छा जाहिर की है। 

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंडिया और भारत के बीच का अंतर बताया है। दोनों के अर्थ को परिभाषित करते हुए कंगना ने कहा है कि इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम है जो गुलामी की पहचान है। वहीं भारत को लेकर कहा है कि भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब इसकी जड़ें प्राचीन आध्यात्मिकता और ज्ञान में निहित हों, जो कि हमारी महान सभ्यता की आत्मा है। कंगना ने कहा कि दुनिया हमारी ओर देखेगी और हम एक विश्व नेता के रूप में उभरेंगे यदि हम शहरी विकास में उच्च स्तर पर जाएं।

पश्चिम का ना करें अनुसरण

कंगना ने पश्चिमी संस्कृति को अनुसरण ना करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा कि पश्चिमी दुनिया की सस्ती नकल न बनें और वेदों, गीता और योग में विश्वास जताएं। कंगना ने भारत का अर्थ बताया। उन्होंने कहा- यह तीन संस्कृत शब्दों भ (भाव), रा (राग), ता (ताल) से बना है। हां, हम गुलाम होने से पहले यही थे, सबसे सांस्कृतिक और सौंदर्यवादी रूप से विकसित सभ्यता। वहीं इंडिया का अर्थ बताते हुए कहा- अंग्रेजों ने हमें गुलाम नाम इंडिया दिया, जिसका शाब्दिक अर्थ है सिंधु नदी के पूर्व।

कंगना के इस बयान पर एक यूजर ने उन्होंने जवाब दिया। यूजर ने लिखा- कंगना रनौत का कहना है कि इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक 'गुलाम नाम' है, और इसलिए इसे भारत से बदल दिया जाना चाहिए। लेकिन उन्हें कौन बताएगा कि अंग्रेजों से पहले न इंडिया था और न ही भारत?

Web Title: kangana ranaut said change this slave name India back to Bharat gets trolled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे