'द न्यूयार्कर' ने राजामौली के लिए लिखा 'विवादित', भड़की कंगना ने कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई

By शिवेंद्र राय | Published: February 18, 2023 08:03 PM2023-02-18T20:03:48+5:302023-02-18T20:05:23+5:30

एसएस राजामौली ने द न्यू यॉर्कर को दिए साक्षात्कार में धर्म और हिंदू ग्रंथों पर अपने विचारों के बारे में विस्तार से बात की थी। आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्मों के निर्देशक ने कहा था कि महाभारत और रामायण के लिए उनका प्रेम उन ग्रंथों के धार्मिक पहलू से दूर है।

Kangana Ranaut given strict warning to those targeting filmmaker SS Rajamouli | 'द न्यूयार्कर' ने राजामौली के लिए लिखा 'विवादित', भड़की कंगना ने कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई

राजामौली के समर्थन में कंगना ने किया ट्वीट

Highlightsराजामौली के समर्थन में कंगना ने किया ट्वीटकहा- उनकी गलती है कि वह देश से प्यार करते हैंकहा- उनकी गलती है कि वह क्षेत्रीय सिनेमा को दुनिया में ले गए

नई दिल्ली: अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं। कंगना इस बार प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के समर्थन में किए गए ट्वीट के कारण चर्चा में हैं। अपने ट्वीट में कंगना ने कहा है कि वह राजामौली के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनेंगी।

क्या है मामला

दरअसल प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने द न्यूयार्कर को दिए एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कई बाते कही थी। राजामौली ने कहा था कि एक वक्त था जब वह काफी धार्मिक थे, लेकिन अभी भी वह नास्तिक नहीं बने हैं। इस इंटरव्यू में राजामौली से कई राजनीतिक सवाल भी पूछे गए थे और आरआरआर फिल्म के निर्देशक के राजनीतिक रुझान पर भी सवाल उठाए गए थे। जब यह साक्षात्कार पब्लिश हुआ तो द न्यूयार्कर ने टाइटल में 'भारत के कॉन्ट्रोवर्शियल ग्लोबल ब्लॉकबस्टर आरआरआर के पीछे का व्यक्ति' लिखा।

कंगना राजामौली को विवादित कहे जाने से भड़क उठी। उन्होंने ट्वीट किया, "दुनिया ने किस बात के लिए उनपर कॉन्ट्रोवर्सी की मुहर लगाई है? उन्होंने क्या विवाद किया है? इसलिए कि उन्होंने हमारी खोई हुई सभ्यता को फिर से जीवित करने के लिए बाहुबली नाम की फिल्म बनाई, या इसलिए कि उन्होंने राष्ट्रवादी आरआरआर बनाई? या उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट पर धोती पहनी इसलिए? उन्होंने क्या विवाद किया? प्लीज मुझे बताओ।"

कंगना ने आगे लिखा, "मुझे पता है कि उन्होंने क्या विवाद किया है। वह क्षेत्रीय सिनेमा को दुनिया में ले गए। वह देश के प्रति समर्पित हैं, यह उनकी गलती है इसलिए वे उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल कहते हैं। लेकिन इस देश की हिम्मत कैसे हुई एक व्यक्ति के रूप में श्री राजामौली जी की ईमानदारी पर सवाल उठाने की, शर्म आती है तुम सबपर।"

बता दें कि एसएस राजामौली ने द न्यू यॉर्कर को दिए साक्षात्कार में धर्म और हिंदू ग्रंथों पर अपने विचारों के बारे में विस्तार से बात की थी। आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्मों के निर्देशक ने कहा था कि महाभारत और रामायण के लिए उनका प्रेम उन ग्रंथों के धार्मिक पहलू से दूर है। 

Web Title: Kangana Ranaut given strict warning to those targeting filmmaker SS Rajamouli

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे