वाजिद खान की पत्नी के आरोपों पर कंगना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल

By गुणातीत ओझा | Published: November 29, 2020 08:18 PM2020-11-29T20:18:50+5:302020-11-29T20:26:25+5:30

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान (Wajid Khan) का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था। अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है।

Kangana questions Prime Minister Narendra Modi on allegations of Wajid Khan s wife | वाजिद खान की पत्नी के आरोपों पर कंगना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल

वाजिद खान की पत्नी के सपोर्ट में कंगना ने पीएम मोदी से पूछा सवाल।

Highlightsदिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया जबरी धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने का आरोप।वाजिद खान की पत्नी के सपोर्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी से किया सवाल।

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान (Wajid Khan) का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था। अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख कर कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना है कि वो अपने पति के निधन की पीड़ा से अभी बाहर निकल नहीं पाई हैं। लेकिन दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है।

वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) ने लिखा: "मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। शादी से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी। मैं पारसी हूं और वो मुस्लिम थे। हमें कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहे जाता थे। यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट शादी करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जो बेहद शर्मनाक है।"

कमलारूख के इस पोस्ट पर हजारों लोगों के रिएक्शन आए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनका सपोर्ट किया है। हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाली कंगना ने यहां भी अपना बोल्ड रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत लिखती हैं- इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आये थे वह तो तलाश में आये थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। 

इसके आगे कंगना वाजिद की पत्नी कमलरुख के लिए लिखती हैं - यह मेरे दोस्त की विधवा हैं जिन्हें परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि अल्पसंख्यक लोग जो ड्रामा नहीं करते, किसी का सिर कलम नहीं करते, दंगे और धर्म-परिवर्तन नहीं करते, उन्हें हम कैसे सुरक्षित रखें? पारसियों की कम होती संख्या भारत के कैरेक्टर के बारे में बड़ा खुलासा करती है।

उन्होंने आगे लिखा- मां का वो बच्चा जो सबसे ज्यादा ड्रामा करता है उसे अटेंशन और फायदे मिलते हैं। और जो ये सब पाने के लायक है उसे कुछ नहीं मिलता। हमें सोचने की जरूरत है।

वाजिद खान की बात करें तो स्वास्थ्य खराब होने के बाद वाजिद खान को 31 मई 2020 को अस्पताल में एडमिट कराया गया था और अगले ही दिन यानी 1 जून, 2020 को वाजिद खान का निधन हो गया। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को ना जाने कितने सुपरहिट गाने दिए हैं। वाजिद की मौत पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने शोक जताया था।

Web Title: Kangana questions Prime Minister Narendra Modi on allegations of Wajid Khan s wife

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे