कमल हासन ने केंद्र सरकार के बजट को 'स्व-हिताय' बताया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 6, 2019 08:37 AM2019-02-06T08:37:04+5:302019-02-06T08:37:04+5:30

अभिनेता-सह-नेता कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि बजट के कुछ हिस्से 'वोट के लिए धन की कानूनी घोषणा के रूप में नजर आए.'

kamal haasan called the central governments budget self respect | कमल हासन ने केंद्र सरकार के बजट को 'स्व-हिताय' बताया

कमल हासन ने केंद्र सरकार के बजट को 'स्व-हिताय' बताया

केंद्र सरकार की ओर से 2019-2020 के लिए पेश अंतरिम बजट को 'स्व-हिताय' बताते हुए अभिनेता-सह-नेता कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि बजट के कुछ हिस्से 'वोट के लिए धन की कानूनी घोषणा के रूप में नजर आए.'

मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष का कहना है कि किसानों से किए गए वादे भले ही प्रभावशाली नजर आ रहे हों लेकिन अलग-अलग करके देखने पर यह तुच्छ नजर आएंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राजग सरकार का अंतरिम बजट पेश किया.



 

हासन ने ट्वीट किया है, ''अर्थ विशेषज्ञ आसानी से बजट में खामियां खोज सकते हैं. लेकिन आम लोगों को भी यह समझ आ रहा है कि यह बजट वोट के लिए जनता को कानूनी तौर पर पैसे बांटने जैसा है.'' किसी खास घोषणा का नाम लिए बगैर हासन ने कहा कि अंतरिम बजट में किसानों और मध्यवर्ग से किए गए वादे भले ही प्रभावशाली दिख रहे हैं लेकिन उनका प्रभाव नग्ण्य होगा.

Web Title: kamal haasan called the central governments budget self respect

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे