CAA पर बॉलीवुड एक्टर ने कहा- मेरे पास दादा और पिता के दस्तावेज नहीं हैं तो क्या मुझे पाकिस्तानी...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 19, 2019 16:35 IST2019-12-19T16:35:04+5:302019-12-19T16:35:04+5:30
कमाल ने कहा कि मेरे पास मेरे अलावा किसी के भी दस्तावेज नहीं है तो क्या मैं भी बंग्लादेशी या पाकिस्तानी घोषित हो जाऊंगा।

CAA पर बॉलीवुड एक्टर ने कहा- मेरे पास दादा और पिता के दस्तावेज नहीं हैं तो क्या मुझे पाकिस्तानी...
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है।
इससे पहले पूर्वात्तर के राज्यो में इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस मुद्दे पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स खुलकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अब इस पर प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान ने अपनी राय व्यक्त की है।
कमाल ने कहा कि मेरे पास मेरे अलावा किसी के भी दस्तावेज नहीं है तो क्या मैं भी बंग्लादेशी या पाकिस्तानी घोषित हो जाऊंगा। बेवाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने वाले कमाल आर खान का ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि मेरे परदादा, दादा, पिता और मैं खुद एक ही गांव में जन्मे हैं लेकिन मेरे पास मेरे अलावा इनमें से किसी के भी दस्तावेज नहीं हैं। इसका यह मतलब मुझे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी घोषित कर दिया जाएगा, जबकि मैं खुद एक भारतीय हूं, इसका मतलब यह है कि 99% लोग भारतीय होने के काबिल ही नहीं रहेंगे।
My great grandfather, grand father, father and myself were born in the same village but I don’t have any documents except my own documents, means I will be declared Bangladeshi, Pakistani or Afghanistani, while I am only Indian. Means 99% ppl won’t be eligible Indians. #CAA_NRC
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2019
जामिया मिलिया में छात्रों के साथ पुलिस के द्वारा की गई मारपीट पर भी बॉलीवुड सेलेब्स से जमकर ट्वीट आ रहे हैं। इतना ही नही सोशल मीडिया पर लोग उन सेलेब्स को आड़े हाथों ले रहे हैं जो इन सभी प्रकरण पर चुप हैं।