ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में RRR को न चुने जाने को लेकर जूनियर एनटीआर ने दी प्रतिक्रिया, कहा ये
By मनाली रस्तोगी | Published: January 14, 2023 01:26 PM2023-01-14T13:26:08+5:302023-01-14T13:28:14+5:30
भले ही भारत ने ऑस्कर के लिए अपनी आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में आरआरआर को नहीं चुना, लेकिन राम चरण और जूनियर एनटीआर ने कहा कि फिल्म ने पहले ही सभी को गौरवान्वित कर दिया है।

(फाइल फोटो)
मुंबई: साउथ एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में क्यों नहीं चुना गया।
वैरायटी को दिए इंटरव्यू में एक्टर्स ने कहा, "भारत ने अपने आधिकारिक सबमिशन के रूप में आरआरआर का चयन नहीं किया। हो सकता है कि हम राजनीति के बारे में नहीं जानते हों, लेकिन इतिहास के हिसाब से वे परंपरागत रूप से कुछ ऐसा चुनते हैं जो हिंदी में हो। "
जूनियर एनटीआर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि किस फिल्म को जाना चाहिए, इसे लेकर बहुत राजनीति हो रही है। मुझे लगता है कि जो पैनल नीचे बैठा है वह जानता है कि वे सबसे अच्छा क्या करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हिंदी मुख्य रूप से बहुत लंबे समय तक एक राष्ट्रभाषा रही है और इसीलिए इसे प्रमुखता मिली है। हमारे लिए, आरआरआर चुनें या आरआरआर न चुनें, आरआरआर ने हमें पहले ही गौरवान्वित कर दिया है।"
राम चरण ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "वह (जूनियर एनटीआर) वास्तव में विनम्र हैं लेकिन मुझे ये दो पुरस्कार चाहिए।" वहीं, जूनियर एनटीआर ने कहा, "मैं बस इसे जिंक्स नहीं करना चाहता।" फिल्म को अपना पहला गोल्डन ग्लोब जीतने से पहले बातचीत को फिल्माया गया था।
बता दें कि हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटू नाटू' को 'ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर' की श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया था। इसपर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा था कि वह निशब्द हैं।