पति की मौत के बाद टूटने की बजाय मिसाल बनीं रेवती रॉय, ये एक्टर बनाएंगे बायॉपिक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 26, 2020 09:56 AM2020-02-26T09:56:43+5:302020-02-26T09:56:43+5:30

इस फिल्म की कहानी को स्वाती लोढ़ा की लिखी किताब 'हू इज रेवती रॉय' से रूपांतरित किया गया है। बात करें रेवती को तो पति के निधन के बाद कहीं जॉब नहीं मिल रही थी तो उन्होंने अपना बिजनस शुरू करने का निर्णय लिया।

john abraham is going to make biopic on revathi roy | पति की मौत के बाद टूटने की बजाय मिसाल बनीं रेवती रॉय, ये एक्टर बनाएंगे बायॉपिक

पति की मौत के बाद टूटने की बजाय मिसाल बनीं रेवती रॉय, ये एक्टर बनाएंगे बायॉपिक

Highlightsजॉन अब्राहम ने जानी-मानी सामाजिक उद्यमी रेवती रॉय के जीवन पर फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा कीजॉन की प्रोडक्शन कंपनी 'जे.ए. एंटरटेनमेंट', रॉबी ग्रेवाल के 'रेड आइस फिल्म्स' और अनिल बोहरा के 'व्याका एंटरटेनमेंट' के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा

जॉन अब्राहम ने जानी-मानी सामाजिक उद्यमी रेवती रॉय के जीवन पर फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा की. जॉन की प्रोडक्शन कंपनी 'जे.ए. एंटरटेनमेंट', रॉबी ग्रेवाल के 'रेड आइस फिल्म्स' और अनिल बोहरा के 'व्याका एंटरटेनमेंट' के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा.

जॉन ने कहा कि वह इस अद्भुत एवं रोमांचक शख्सियत की कहानी का निर्माण करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा ''रेवती की कहानी जिंदादिल, मनोरंजक, जीवन से भरपूर, उत्साही महिला की कहानी है, जो तमाम परेशानियों के बावजूद कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी रहीं.''

वहीं रॉबी ने भी कहा कि एक वीर एवं साहसी महिला की कहानी बयां कर पाना गौरव की बात है. फिल्म की कहानी लेखक स्वाति लोढ़ा की किताब 'हू इज रेवती रॉय' पर आधारित होगी.

Web Title: john abraham is going to make biopic on revathi roy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे