गांव की जिंदगी को बेहद ही खूबसूरती से दर्शाती है 'पंचायत', लॉकडाउन में लोगों के चेहरे पर ला रही मुस्कान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 9, 2020 09:28 AM2020-04-09T09:28:02+5:302020-04-09T09:28:02+5:30

नीना गुप्ता ने शुभमंगल ज्यादा सावधान में जितेंद्र कुमार की मां का रोल किया था और अब यहां गांव की सरपंच का। वह हर काम बहुत उत्साह के साथ करती हैं।

Jitendra Kumar and Raghuvir Yadav show is about finding yourself in isolation | गांव की जिंदगी को बेहद ही खूबसूरती से दर्शाती है 'पंचायत', लॉकडाउन में लोगों के चेहरे पर ला रही मुस्कान

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsवेबसीरीज में हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शकों को कड़वी सच्चाई से रुबरु कराया गया है।वेबसीरीज पंचायत में गांव और वहां की जिंदगी का सजीव चित्रण है। 

अमेजन पर 8 एपिसोड की वेबसीरीज 'पंचायत' इस वक्त भारत भर में घरों में धूम मचा रही है। शुभमंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के समलैंगिक साथी का रोल अदा करने वाले जितेंद्र कुमार इसमें प्रमुख भूमिका में हैं। जितेंद्र के मुताबिक खुशी की बात है कि वेबसीरीज लॉकडाउन में भी लोगों के चेहरे पर खुशी ला रही है। यह गांव की जिंदगी की हल्की-फुल्की प्रस्तुति है। 

हमने वेबसीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सुदूर गांव महोडिया में की थी। वहां रुकने का इंतजाम नहीं था तो हम शूटिंग के लिए रोज सुबह नजदीकी शहर से आते-जाते थे। राजस्थान के छोटे से गांव खैरताल के निवासी जितेंद्र के मुताबिक उनके लिए गांव और उसकी समस्याओं को समझना बेहद आसान रहा। वेबसीरीज पंचायत में गांव और वहां की जिंदगी का सजीव चित्रण है। 

गांव में दिन में सन्नाटा रहता था और रात को कोई बिजली नहीं। युवक तो एक भी नहीं दिखता था। पता चला सारे रोजी-रोटी के लिए शहर चले गए और गांव में बचे केवल बूढ़े और बच्चे। जितेंद्र को उम्मीद है कि वेबसीरीज पंचायत, गांव के बारे में लोगों को जागरुक करने में कामयाब रहेगी। मैंने सारे एपिसोड एक सांस में देख लिए और बहुत मजा आया। 

वेबसीरीज में हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शकों को कड़वी सच्चाई से रुबरु कराया गया है। इससे पहले वेबसीरीज कोटा फैक्टरी में काम कर चुके जितेंद्र के मुताबिक शूटिंग के वक्त यह नहीं सोचा जाता कि यह वेबसीरीज के लिए हो रहा है या फिल्म के लिए। फर्क दर्शक संख्या और लोगों के व्यवहार का दिखता है। 

Web Title: Jitendra Kumar and Raghuvir Yadav show is about finding yourself in isolation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे