एक्टर शरद पोंक्षे को लेकर बोले जयंत पाटिल- राकांपा से नहीं है कोई संबंध

By भाषा | Published: June 24, 2020 05:06 PM2020-06-24T17:06:35+5:302020-06-24T17:06:35+5:30

मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राकांपा नेताओं के साथ अभिनेता शरद पोंक्षे (Sharad Ponkshe) द्वारा मंच साझा करने के एक दिन बाद पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने आज कहा कि अभिनेता का पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है।

Jayant Patil says Actor Sharad Ponkshe has no connection with NCP | एक्टर शरद पोंक्षे को लेकर बोले जयंत पाटिल- राकांपा से नहीं है कोई संबंध

बोले जयंत पाटिल- अभिनेता शरद पोंक्षे का राकांपा से कोई संबंध नहीं

Highlightsराज्य के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि देश में गांधी की हत्या एक 'आतंकी गतिविधि' थी और हत्या का बचाव करने वाली विचारधारा भी 'निश्चित रूप से घृणास्पद' हैपाटिल ने कई ट्वीट कर कहा कि कई अन्य के साथ ट्रस्ट ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 'बैकस्टेज' कलाकारों को 30 लाख रुपये से अधिक मदद उपलब्ध कराई थी।

अभिनेता शरद पोंक्षे (Sharad Ponkshe) द्वारा मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राकांपा नेताओं के साथ मंच साझा करने के एक दिन बाद पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि अभिनेता का पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है और 'न कभी होगा।' पोंक्षे ने महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित विवादित मराठी नाटक 'मी नाथूराम गोडसे बोलतोय' में मुख्य भूमिका निभाई थी। 

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे शरद पोंक्षे

राज्य के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि देश में गांधी की हत्या एक 'आतंकी गतिविधि' थी और हत्या का बचाव करने वाली विचारधारा भी 'निश्चित रूप से घृणास्पद' है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पार्टी के कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा चलाये गये राहत कार्य के संबंध में मंगलवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अभिनेता मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पाटिल इस मौके पर मौजूद थे। 

बैकस्टेज कलाकारों को दी थी आर्थिक मदद

पाटिल ने कई ट्वीट कर कहा कि कई अन्य के साथ ट्रस्ट ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान 'बैकस्टेज' कलाकारों को 30 लाख रुपये से अधिक मदद उपलब्ध कराई थी। उन्होंने कहा, 'शरद पोंक्षे मराठी नाट्य परिषद के अध्यक्ष प्रसाद कांबली और इसके पदाधिकारियों के साथ इसके लिए (मदद) आभार व्यक्त करने के वास्ते पार्टी कार्यालय आये थे।' पाटिल ने ट्वीट किया, 'पोंक्षे का पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न कभी होगा।' मंत्री ने कहा कि राकांपा गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करती है।

Web Title: Jayant Patil says Actor Sharad Ponkshe has no connection with NCP

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे