जामिया ने किया शाहरुख को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने का अनुरोध, मानव संसाधन मंत्रालय ने ठुकराया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 23, 2019 03:55 AM2019-02-23T03:55:43+5:302019-02-23T03:55:43+5:30

किंग खान शाहरुख के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से उनकी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही

jamia millia islamia wanted honorary doctorate to shahrukh khan | जामिया ने किया शाहरुख को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने का अनुरोध, मानव संसाधन मंत्रालय ने ठुकराया

जामिया ने किया शाहरुख को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने का अनुरोध, मानव संसाधन मंत्रालय ने ठुकराया

किंग खान शाहरुख के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से उनकी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं. इस मुश्किल से निकलने के लिए भरसक कोशिश कर रहे शाहरुख को अब केंद्र सरकार ने भी जोर का झटका दे दिया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के शाहरुख को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने के अनुरोध को ठुकरा दिया है. इसे किंग खान के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के लिए भी सरकार की ओर से बड़ा झटका माना जा रहा है. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड किंग को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया था. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक अनुरोध मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास भेजा था, जिसे मंत्रालय ने खारिज कर दिया है.

यही नहीं, मंत्रालय ने इसकी वजह भी बताई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि शाहरुख खान को दूसरी यूनिवर्सिटी से पहले ही यह सम्मान मिल चुका है. ऐसे में दोबारा डिग्री देने का कोई औचित्य नहीं है. ये खुलासा एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है. आरटीआई के तहत इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब यूनिवर्सिटी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनके अनुरोध को इस वजह से खारिज कर दिया, क्योंकि शाहरुख खान 2016 में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से डिग्री ले चुके हैं.

दूसरी ओर, संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों ने अनौपचारिक तौर पर कहा कि ऐसी डिग्री कई बार देने के संबंध में कोई निश्चित नियम नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर दोबारा मानद उपाधि नहीं दी जाती है. बता दें कि दिल्ली से स्कूल-कॉलेज की शिक्षा ग्रहण करने वाले शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन के छात्र रहे हैं. लेकिन वह अंतिम वर्ष की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे, क्योंकि उनकी उपस्थिति बेहद कम थी. वह पढ़ाई पूरी होने से पहले ही एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे.

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो, 2015 में रिलीज 'दिलवाले' के बाद 'रईस', 'जब हैरी मेट सेजल' से लेकर आनंद एल. रॉय की महत्वाकांक्षी 'जीरो' तक शाहरुख की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई हैं. पिछले दिसंबर में आई 'जीरो' में शाहरुख ने बौने शख्स का किरदार निभाया था. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं. इस फिल्म से शाहरुख को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई.

Web Title: jamia millia islamia wanted honorary doctorate to shahrukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे