क्या सच में इरफान खान का कैंसर फाइनल स्टेज में, जीने के लिए है कम वक्त? जानें पूरी सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: April 12, 2018 02:58 AM2018-04-12T02:58:48+5:302018-04-12T02:58:48+5:30

इरफान खान ने मार्च में अपनी बीमारी का खुलास किया था। उन्होंने बताया था कि उन्‍हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है।

Irrfan khan spokesperson denies social media rumours about his deteriorating health | क्या सच में इरफान खान का कैंसर फाइनल स्टेज में, जीने के लिए है कम वक्त? जानें पूरी सच्चाई

क्या सच में इरफान खान का कैंसर फाइनल स्टेज में, जीने के लिए है कम वक्त? जानें पूरी सच्चाई

मुंबई, 12 अप्रैल:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने खुद ट्विटर पर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस वक्त वह इलाज के लिए देश से बाहर लंदन में हैं। जहां उनका एक जानें-माने अस्पताल में इलाज चल रहा है। इरफान खान की बीमारी को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी। इस बार फिर उनकी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, इरफान खान का कैंसर फाइनल स्टेज पर जा पहुंचा है। उनके पास जीने के लिए काफी कम वक्त बचा है। इस अफवाह को  इरफान खान के प्रवक्ता ने सिरे से खारिज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- अफवाह उड़ाने वालों को इरफान खान का जवाब, न्यूरो की हर बीमारी दिमाग की नहीं होती, गूगल कर सकते हैं

प्रवक्ता ने बुधवार को कहा क‍ि इरफान को लेकर जो भी खबरें सोशल मीड‍िया पर चल रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। उन्‍होंने कहा, 'सोशल मीडया पर जो बीते कुछ द‍िनों से इरफान को लेकर जो खबर फैल रही है, वह पूरी तरह से गलत है। इसमें कोई भी सच्‍चाई नहीं है। हम उनके पर‍िवार और दोस्‍त के रूप में मीड‍िया से आग्रह करते हैं कि वे इरफान का साथ दें और उनके बेहतर स्वास्थ के लिए कामना करें। 

उन्होंने आगे कहा, सोशल मीडिया पर बिना जांच और कंफर्म हुए बिना ही खबरें चलने लगती हैं। बिना किसी अधिकारिक बयान के हमें खबरों को नहीं मानना चाहिए। 


इरफान खान ने मार्च में अपनी बीमारी का खुलास किया था। उन्होंने बताया था कि उन्‍हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। उन्‍होंने बताया था कि इसके इलाज के ल‍िए उन्‍हें विदेश जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों को ध्यान नहीं देने के लिए कहा था। 

Web Title: Irrfan khan spokesperson denies social media rumours about his deteriorating health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे