इरफान के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा- 'अल्फाज नहीं मिल रहे हैं'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 30, 2020 07:35 AM2020-04-30T07:35:01+5:302020-04-30T07:35:01+5:30

'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है

irrfan- khan death saba qamar mahira khan sajal ali pakistani actors | इरफान के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा- 'अल्फाज नहीं मिल रहे हैं'

इरफान के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा- 'अल्फाज नहीं मिल रहे हैं'

Highlightsबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।इरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ। 53 साल के इरफान अपने फैंस को छोड़कर चले गए हैं। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। अब इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूबा है। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं।

'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तानी सिनेमा में भी एक्टर ने निधन से दुख है। पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है।

 इरफान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सबा कमर ने इरफान की मौत पर दुख जाहिर किया है। सबा ने ट्वीट में लिखा, 'इरफान खान के निधन की खबर सुनकर गहरा अफसोस हुआ है। कल की ही बात लगती है, जैसे हिंदी मीडियम के सेट से लौट रहे हों। एक अभिनेता और मेनटॉर होने के नाते आपने बहुत कुछ सिखाया। इतने उम्दा कलाकार इतनी जल्दी चले गए। मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। श्रद्धांजलि राज। सिर्फ तुम्हारी- मीता।'

 सजल अली ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था। सजल ने ट्वीट कर लिखा, 'सदमे में हूं और दुखी हूं। कितने जबर्दस्त कलाकार थे। श्रद्धांजलि इरफान खान।


शाहरुख खान के फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री माहिरा खान ने भी इरफान की मौत पर दुख जताया है। माहिरा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'आप थे और हमेशा गोल्ड रहोगे। आपको महानता के साथ शांति मिले।'

बता दें कि इरफान खान को पेट के संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। इरफान खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उनकी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। हालांकि, लॉकडाउन के कारण वह मां के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके थे

Web Title: irrfan- khan death saba qamar mahira khan sajal ali pakistani actors

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे