मीडिया ने अभिनेता आर माधवन को बनाया HAL का CMD, न्यूज देख हक्के-बक्के हैं मैडी

By भारती द्विवेदी | Published: September 2, 2018 05:20 PM2018-09-02T17:20:39+5:302018-09-02T19:44:34+5:30

लखनऊ एक्सेसरीज डिवीजन में कार्यकारी निदेशक आर माधवन को अगले पांच साल के एचएएल का सीएमडी नियुक्त किया गया है।

Indian Media missed HAL CMD R Madhavan as Actor Madhavan | मीडिया ने अभिनेता आर माधवन को बनाया HAL का CMD, न्यूज देख हक्के-बक्के हैं मैडी

आर माधवन

नई दिल्ली, 2 सितंबर: बॉलीवुड में अभिनेता आर माधवन को एक भ्रामक खबर के चलते ट्विटर पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं। लोग उन्हें ये बधाई हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) के नए सीएमडी बनने के लिए दे रहे हैं। लेकिन लोग की तरफ से मिल रहे बधाई संदेश से अभिनेता आर माधवन हैरान हैं। अब आप सोच रहे होंगे की सीएमडी बन गए इसलिए बधाई मिल रही फिर हैरान क्यों हो रहे हैं? 

दरअसल, बात ये है कि एचएएल के सीएमडी आर माधवन ही बने हैं लेकिन वो आर माधवन कोई और है ये नहीं। अब हुआ ये कि कुछ मीडिया हाउस ने एचएएल वाले आर माधवन की फोटो की जगह अभिनेता आर माधवन की फोटो लगाकर ये खबर प्रकाशित की है। देश-दुनिया की खबरों पर नजर रखने वाले कुछ जागरूक लोगों की नजर उस खबर पर गई और उन्हीं लोगों ने अभिनेता आर माधवन को टैग करके उन्हें बधाई देने लगे। दरअसल ये सारे लोग उन मीडिया हाउस को ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी गलती की है।

तो एचएएल वाले आर माधवन कौन हैं?

आर माधवन का जन्म साल 1962 में हुआ था और उन्होंने रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से एम. टेक किया है। वह जुलाई साल 1982 में वो हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से जुड़े।

लखनऊ एक्सेसरीज डिवीजन में कार्यकारी निदेशक आर माधवन को अगले पांच साल के एचएएल का सीएमडी नियुक्त किया गया है। उन्होंने टी सुवर्णा राजू की जगह नियुक्त किया गया है। हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित विमानन व प्रतिरक्षा कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

Web Title: Indian Media missed HAL CMD R Madhavan as Actor Madhavan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे