Independence Day 2021: देशभक्ति से लबरेज बालीवुड की ये हैं 7 दमदार फिल्में, देखें लिस्ट

By वैशाली कुमारी | Updated: August 15, 2021 09:21 IST2021-08-15T09:21:24+5:302021-08-15T09:21:24+5:30

Independence Day 2021: अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस देश भक्ती से भरी फिल्में देखना चाहतें है तो ये 7 फिल्में आप के लिए अच्छा विक्लप हो सकती हैं।

Independence Day 2021: These 7 patriotic Bollywood movies are complete package of entertainment | Independence Day 2021: देशभक्ति से लबरेज बालीवुड की ये हैं 7 दमदार फिल्में, देखें लिस्ट

देशभक्ति की फिल्में।

Highlights सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म "शेरशाह" काफी तारीफे बटोर रही है उरी-दा सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के लिए विकी कौशल को नैशनल अवॉर्ड भी मिला था

 1.  शेरशाह 

हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म "शेरशाह" काफी तारीफे बटोर रही है। शेरशाह कारगिल युद्ध पर बनायी गयी है। यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कारगिल युद्ध का यूं तो कई हिंदी फिल्मों में जिक्र आया है, मगर शेरशाह इनसे अलग है क्योंकि यह पूरी तरह एक शहीद की बहादुरी पर केंद्रित है।

फिल्म शेरशाह खास तौर पर दिखाती है कि हमारी सेना के जांबाजों ने कैसे 18 हजार फीट ऊंची ठंडी-बर्फीली चोटियों पर चढ़ते हुए पाकिस्तानी फौज को परास्त किया था। वह कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके जैसे बहादुर ही थे, जिनकी बदौलत देश ने हमारी सीमा में घुसी पाकिस्तानी सेना को ठिकाने लगाया। इस फिल्म में आप को विक्रम बत्रा कि  लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। अगर आप इस 15 अगस्त को कोई देशभक्ति वाली फिल्म तलाश रहें हैं तो "शेरशाह" आपके लिए बेहतर विकल्प है। 

2. भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया 

1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्‍तानी सेना ने हमला कर भारतीय वायुसेना के भुज एयरबेस पर हमला कर उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। ऐसे में भुज के गांव की 300 महिलाओं ने अपनी ज‍िंदगी दांव पर लगा कर वायुसेना के इस बेस की हवाई पट्टी को फिर से बनाने का काम क‍िया था। भुज में अजय देवगन ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है।

फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी दिखाई देंगे। ये फिल्‍म 1971 में पाकिस्‍तान की भारत के कच्‍छ पर कब्‍जे की नाकाम कोशिश को बयां करती है। ये कहानी स‍िर्फ सेना ही नहीं, बल्कि नागरिकों के जज्‍बे और उनकी बहादुरी की कहानी भी द‍िखाती है। इस 15 अगस्त को आप अजय देवगन कि यह फिल्म देख सकते हैं। 

3. रंग दे बसंती 

हमारी इस लिस्ट में अगली फिल्म है 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई रंग दे बसंती। इस फिल्म में आमिर खान , कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, आर माधवन और सोहा अली खान जैसे कलाकारों है।  देशभक्ति की बात हो और रंग दे बसंती का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता है।

बॉलीवुड फिल्म रंग दे बसंती अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 15 साल से ज्यादा हो गए है, लेकिन इस फिल्म को जितनी भी बार देखेंगे आपकी आंखे नम हो जाएंगी और शरीर में क्रोध की ज्वाला जल उठेगी। आजादी की लड़ाई में हमारे वीर सपूतों के योगदान पर बनी यह फिल्म  देशभक्ति कि कम्पिलीट पैकेज है। 

4. बॉर्डर 

अगर देशभक्ति फिल्मों की बात हो रही हो, तो इस लिस्ट में फिल्म बॉर्डर का नाम जुड़ना स्वाभाविक है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इस फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय लड़े गए लाँग्वला के युद्ध को विस्तार से समझाया गया है।

फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई से प्रेरित है जहाँ राजस्थान के लाँग्वला पोस्ट पर 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तानी दुश्मनो को सामना करते हैं। एक बात तो तय है, आप कितनी बार भी इस फिल्म को देखें, हर बार ये फिल्म आपको अंदर तक झकझोर कर रख देती है। अगर आप पेट्रीयोटिक फिल्म देखना चाह रहे हैं, तो आप बार्डर से शुरूआत कर सकते हैं।

5. मंगल पाण्डे - दा राइजिंग 

इस लिस्ट में अगली फिल्म है 2005 मे रिलीज हुई ,आमिर खान की फिल्म मंगल पाण्डे। देशभक्ति के मामले में यह फिल्म हमेशा ही दर्शकों के लिए खास रहेगी। फिल्म की कहानी 1857 में शुरू होती है, जब भारत का एक बड़ा हिस्सा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कब्जे में था। मंगल पांडे (आमिर खान) ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में एक सिपाही हैं। सन् 1853, एंग्लो-अफगान युद्ध में लड़ते समय, वह अपने ब्रिटिश कमांडिंग अफसर विलियम गॉर्डन (टोबी स्टीफंस) की जिंदगी बचाता है।

गॉर्डन पांडे की इस दिलेरी से बहुत खुश होते हैं, और उनके बीच एक मजबूत दोस्ती हो जाती है। फिल्म की कहानी कुछ यूं ही आगे बढ़ती है। यह फिल्म आपके लिए 15 अगस्त को देखने के लिये एक बेहतर विक्लप हो सकती है। 

6. उरी-दा सर्जिकल स्ट्राइक 

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2016 में भारत के उरी में सेना पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। फिल्म में विकी कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था।

फिल्म में विकी के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए विकी कौशल को नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। यह फिल्म आपके लिए एंटरटेनमेंट का कम्पिलीट पैकेज साबित हो सकती है। 

7. द लीजेंड ऑफ भगतसिंह 

हमारी इस लिस्ट में अगली फिल्म है भगतसिंह के जीवन पर बनी फिल्म "दा लीजेंड ऑफ भगतसिंह"। बॉलीवुड में तो कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जिसमें निभाए अपने किरदार को याद कर कलाकार का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है। कुछ ऐसा ही किरदार 19 साल पहले अजय देवगन ने फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में निभाया था। 7 जून 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म को 19 साल पूरे हो गए।

ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में क्रांतिकारी भगत सिंह की कहानी दिखाई गई है। अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरानी में डाल दिया था। उनके अलावा फिल्म में सुशांत सिंह ने सुखदेव,  संतोष ने राजगुरु और अखिलेंद्र मिश्रा ने चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाया था। 15 अगस्त के मौके पर ये फिल्म भी आपको देशभक्ति का कम्पिलीट डोज देने वाली साबित हो सकती है।

Web Title: Independence Day 2021: These 7 patriotic Bollywood movies are complete package of entertainment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे