अंकुर मुखर्जी कौन हैं जिनके लिए इम्तियाज अली ने की लोगों से मदद की अपील, 70 लाख रुपये की है जरूरत

By दीप्ती कुमारी | Published: April 19, 2021 12:30 PM2021-04-19T12:30:37+5:302021-04-19T12:30:37+5:30

बॉलीवुड के संगीतकार अमाल,अरमान मलिक और निर्देशक इम्तियाज अली ने गिटाररिस्ट अंकुर मुखर्जी की मदद के लिए संगीत जगत और फैंस से पैसे दान देने की अपील की है।

imtiyaz ali amaal armaan malik come out in support of guitarist ankur who suffered from covid included brain stroke seek fund for him | अंकुर मुखर्जी कौन हैं जिनके लिए इम्तियाज अली ने की लोगों से मदद की अपील, 70 लाख रुपये की है जरूरत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगिटाररिस्ट अंकुर मुखर्जी की मदद के लिए इम्तियाज अली सहित अमाल और अरमान मलिक ने की अपीलकोविड के कारण ब्रेन स्टोक से पीड़ित अंकुर इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं, बहन पारोमा फंड जुटाने में लगी हैंअंकुर ने 3-इडिट्स, अंधाधुन, 'तारे जमीं पर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए किया है काम

मुंबई: ऐसे दौर में जब देश कोरोना से जूझ रहा है, म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गिटारिस्ट अंकुर मुखर्जी की मदद के लिए एक साथ आए हैं। अंकुर मुखर्जी कोविड संक्रमण के बाद हुए ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे हैं और आईसीयू में हैं। अंकुर की बहन पारोमा उनके इलाज के लिए फंड जुटाने में लगी है। पारोमा को इस मुहिम में निर्देशक इम्तियाज अली , संगीत उस्ताद अमाल और अरमान मलिक का भी साथ मिला है। इन्होंने अंकुर की मदद के लिए लोगों से सहायता करने की अपील की है । 

इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम पर की अपील

इम्तियाज अली ने अंकुर की मदद के लिए अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की और लिखा, ' दोस्तों, शायद इस समय के सबसे अच्छे गिटारिस्ट, जिन्हें मैं जानता हूं और जिनके साथ मैंने काम किया।  वह अभी कोविड ब्रेन स्ट्रोक की वजह से  आईसीयू में है। पारोमा मुखर्जी उनके इलाज के लिए फंड जुटा रही है। मेरी प्रोफाइल पर दिए लिंक पर  जाकर इस व्यक्ति की मदद कीजिए और अंकुर की मदद के लिए इस सूचना को आगे भी बढ़ाएं। यह व्यक्ति अपनी मुस्कान की तरह ही प्योर है। '

इम्तियाज अली की इस पोस्ट को लेखक- अभिनेता पीयूष मिश्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी  पर शेयर किया । 

अमाल ने अंकुर की बकाया राशि देने का किया अनुरोध

अमाल मलिक और अरमान मलिक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अंकुर की मदद के लिए अपने फैंस से मदद मांगी । अमाल ने लिखा, 'कृप्या ध्यान दें , मुझे पता है कि यह समय भयानक है लेकिन प्लीज अंकुर दादा की मदद कीजिए । बहुत से लोग नहीं जानते है कि वह एक गिटाररिस्ट है , जिन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े गाने और विज्ञापन  के लिए काम किया । मैं संगीत जगत के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इस समय में आगे आए और हरसंभव मदद का प्रयास करें । जो संगीतकार उनके साथ काम कर चुके हैं और उनकी बकाया राशि है तो , उसे लौटाने का यही सही समय है । वह कोविड और ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्या से जुझ रहे हैं । ' अरमान मलिक ने भी सोशल मीडिया पर अंकुर की मदद के लिए कुछ राशि दान देने की बात कही है ।

आपको बताते दें कि अंकुर की बहन पारोमा ने उनके लिए फंड जमा करना शुरू किया है क्योंकि अंकुर के इलाज में लंबा समय और बहुत खर्च लगेगा। उन्होंने 70 लाख रुपये फंड जुटाने की लोगों से अपील की है । पारोमा ने बताया कि जनवरी में उन्होंने ने अपने पति को कैंसर की वजह से खो दिया है और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेशन पर है।

अंकुर ने बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर, पिया, वसंती, देव डी, ओमकारा, परिणीता , तारे जमीं पर, 3 इडियट्स , लुटेरा , बर्फी, अंधाधुन और गुलाबो सीताबो जैसी फिल्मों के संगीत में अपना अहम योगदान दिया है। 

Web Title: imtiyaz ali amaal armaan malik come out in support of guitarist ankur who suffered from covid included brain stroke seek fund for him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे