"मैं कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि लोग गलत मतलब निकालेंगे", सनी देओल ने बैंक द्वारा बंगले के नीलामी विवाद पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 22, 2023 10:48 AM2023-08-22T10:48:49+5:302023-08-22T10:51:53+5:30

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 56 करोड़ रुपये के कर्ज के विवाद में फंसे जुहू स्थित अपने बंगले के नीलामी पर कुछ भी बोलने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

"I will not say anything as people will misinterpret", says Sunny Deol on bungalow auction by bank controversy | "मैं कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि लोग गलत मतलब निकालेंगे", सनी देओल ने बैंक द्वारा बंगले के नीलामी विवाद पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsसनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 56 करोड़ रुपये के कर्ज के विवाद पर बोलने से इनकार कियासनी देओल ने कहा कि यह मेरा निजी मामला है, मैं इस मसले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहताउन्होंने कहा कि अगर मैं इस विवाद पर कुछ भी बोलूंगा, लोग उसका गलत मतलब निकालेंगे

मुंबई: भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 56 करोड़ रुपये के कर्ज के विवाद में जुहू स्थित अपने बंगले के नीलामी पर कुछ भी बोलने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। अभिनेता देओल का कहना है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है और वो मीडिया में इसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सनी देओल ने इस विवाद पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है। उन्होंने कहा, “मैं इस मसले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि यह मेरा निजी मामला है। मैं कुछ भी बोलूंगा, लोग गलत मतलब निकालेंगे। इसलिए बेहतर है कि मैं इस विवाद पर खामोश रहूं।”

दरअसल यह विवाद सनी देओल द्वारा बैंक से लिए गये गये कर्ज के मामले में है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल को 56 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है, जिसकी वसूलने के लिए उसने सनी देओल के मुंबई स्थित बंगले के ई-नीलामी के लिए अखबार में विज्ञापन प्रसारित किया था। बैंक का आरोप है कि सनी देओल न तो मूल धन की वापसी कर रहे हैं और न ही कर्ज पर लगने वाले ब्याज की अदायगी कर रहे हैं।

हालांकि, नीलामी विवाद में एक नया और दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया, जब अखबार में बंगले की नीलामी का इश्तहार निकालने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' का हवाला देते हुए देओल के जुहू स्थित बंगले के लिए जारी ई-नीलामी नोटिस वापस ले लिया।

वहीं दूसरी ओर रविवार को इस पूरे विवाद में सनी देओल की टीम ने कहा कि बैंक द्वारा बताई जा रही 56 करोड़ रुपये लोन की धन राशि सही नहीं है और जिनती भी बैंक की बकाया राशि बनती है, वो अभिनेता देओल एक या दो दिन में चुका देंगे।

जानकारी के मुताबिक अभिनेता के जुहू स्थित उस बंगले का नाम सनी विला है और यह गांधीग्राम रोड पर स्थित है। बैंक ने बकाए की वसूली के लिए इसी बंगले को नीलाम करने की बात कही थी।

Web Title: "I will not say anything as people will misinterpret", says Sunny Deol on bungalow auction by bank controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे