लग्जरी कारों में घूमने वाले बॉलीवुड के बादशाह की यह है फेवरेट कार

By भाषा | Published: February 7, 2020 02:39 PM2020-02-07T14:39:20+5:302020-02-07T14:39:20+5:30

शाहरुख खान ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि क्रेटा बहुत अच्छी है लेकिन सैन्ट्रो की बात अलग है। ‘सैन्ट्रो वाला’ का विज्ञापन बहुत अच्छा था।’’

i am still santro vala says shahrukh khan | लग्जरी कारों में घूमने वाले बॉलीवुड के बादशाह की यह है फेवरेट कार

लग्जरी कारों में घूमने वाले बॉलीवुड के बादशाह की यह है फेवरेट कार

Highlights फिल्म अभनेता शाहरूख खान का कहना है कि वह अभी भी ‘सैन्ट्रो वाला’ बने हुए हैं।वह दो दशक तक हुंदै के ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं और उस समय से जुड़े हैं जब कंपनी ने सैन्ट्रो पेश किया था।

 फिल्म अभनेता शाहरूख खान का कहना है कि वह अभी भी ‘सैन्ट्रो वाला’ बने हुए हैं। वह दो दशक तक हुंदै के ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं और उस समय से जुड़े हैं जब कंपनी ने सैन्ट्रो पेश किया था। खान दक्षिण कोरिया की कंपनी के भारत आने पर 22 साल पहले सैन्ट्रो से जुड़े थे।

उनका कहना है कि हैचबैक कार उनकी पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। वाह प्रदर्शनी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कंपनी तथा उसके उत्पादों को सराहा जिसकी वजह से वह इतने लंबे समय तक जुड़े रहे। खान ने कंपनी का नया वाहन क्रेटा एसयूवी को पेश किया।

हुंदै की यह गाड़ी जल्दी ही बाजार में आने वाली है। यह पूछे जाने पर कि उनका हुंदै का कौन सा उत्पाद पसंद है, खान ने कहा, ‘‘मैं हमेशा उनसे, प्रबंध निदेशक और हर किसी से कहता रहता हूं कि मैं सैन्ट्रो वाला हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं कॉरपोरेट ब्रांड एम्बेस्डर हूं और क्रेटा और हर चीज के बारे में बात करनी है। लेकिन मेरी अभी भी पसंदीदा कार सैन्ट्रो है।’’ इसे पसंद करने के कारण के बारे में खान ने कहा, ‘‘एक तो मैं इसका नाम पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि कुछ चीजों के नाम बड़े अच्छे होते हैं। सैन्ट्रो भी उन्हीं में से है। मुझे भरोसा है कि क्रेटा बहुत अच्छी है लेकिन सैन्ट्रो की बात अलग है। ‘सैन्ट्रो वाला’ का विज्ञापन बहुत अच्छा था।’’

Web Title: i am still santro vala says shahrukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे