'आप गिद्ध बन गए हैं', सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की मीडिया कवरेज पर भड़के हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम
By अनिल शर्मा | Published: September 7, 2021 09:20 AM2021-09-07T09:20:52+5:302021-09-07T09:44:20+5:30
साकिब ने कहा, हमने इन फोटोग्राफर्स को अपने जीवन में दखल देने की अनुमति दी।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं...आपको अपने पोर्टल को चलाने के लिए तस्वीरें चाहिए...लेकिन इस प्रक्रिया में आप गिद्ध बन गए हैं।"

'आप गिद्ध बन गए हैं', सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की मीडिया कवरेज पर भड़के हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की मीडिया कवरेज पर काफी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है किअभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की मीडिया कवरेज को अभिनेता साकिब सलीम ने 'सर्कस' बताते हुए कहा है, "हम अभिनेता भी इसके लिए जिम्मेदार हैं...।
साकिब ने आगे कहा, 'हमने यह सर्कस बनाया। हमने इन फोटोग्राफर्स को अपने जीवन में दखल देने की अनुमति दी।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं...आपको अपने पोर्टल को चलाने के लिए तस्वीरें चाहिए...लेकिन इस प्रक्रिया में आप गिद्ध बन गए हैं।"
साकिब सलीम ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के कवरेज पर मीडिया पर भड़ास निकालते हुए एक पोस्ट साझा किया। इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखे पोस्ट में उन्होंने बड़े संदर्भ में पैपराजी संस्कृति पर उनके सह-कलाकारों और मशहूर हस्तियों से भी सवाल किया।
साकिब ने बताया कि कैसे पैपराजी ने शहनाज को घेर लिया था। अभिनेताओं पर भी सवाल उठाते साकिब ने कहा, हमने (अभिनेताओं) ने यह सर्कस बनाया है। हम इन फोटोग्राफरों को अपने जीवन में दखल देने की अनुमति दे दी है। उन्हें यह बताने से लेकर कि हम किस समय जिम जाते हैं, किस रेस्तरां में खाते हैं। हम उन्हें हवाई यात्राओं के बारे में बताते हैं ताकि वे आ सकें। और एक तस्वीर क्लिक करें और इसे सार्वजनिक कर दें। वे ऐसा करने के लिए एक शुल्क लेते हैं और हम खुशी-खुशी उन्हें भुगतान करते हैं। यह कुछ समय से चल रहा है। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नोट को समाप्त किया
साकिब ने पोस्ट में लिखा, भले ही वह अभिनेता को नहीं जानते थे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से उन्हें व्यक्तिगत नुकसान महसूस हुआ। अभिनेता ने कहा, अंतिम संस्कार के वीडियो को देख मेरा दिल टूट गया कि हम कितने असंवेदनशील हो गए हैं। हमारे लिए सब कुछ संतुष्टि हो गया है।