Housefull 4 Trailer Review: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर नहीं जीत पाया लोगों का दिल, सस्ती सी है कॉमेडी

By मेघना वर्मा | Updated: September 27, 2019 15:40 IST2019-09-27T15:40:35+5:302019-09-27T15:40:35+5:30

फिल्म 'हाउसफुल' को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था वहीं इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इस दीवाली यानी 26 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

Housefull 4 Trailer Review: Akshay kumar, Riteish Deshmukh, Bobby Deol , Kriti Sanon, Pooja | Housefull 4 Trailer Review: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर नहीं जीत पाया लोगों का दिल, सस्ती सी है कॉमेडी

Housefull 4 Trailer Review: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर नहीं जीत पाया लोगों का दिल, सस्ती सी है कॉमेडी

Highlights'हाउसफुल 4' फिल्म, 'हाउसफुल' फिल्म की चौथी सीरीज है।फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। ये फिल्म हाउसफुल की फ्रेंचाइजी है। मगर इसके ट्रेलर ने ही फैंस को कहीं ना कहीं निराश कर दिया है। 

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की फिल्मों से ज्यााद कॉमेडी की उम्मीद की जाती है। स्पेशली बात जब हाउफुल फिल्म्स की हो। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर से ही यह पता लग रहा है कि पूरी फिल्म में सस्ती सी कॉमेडी होने वाली है। वहीं इस बार कहानी पुनर्जन्म की है। 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

3 मिनट 36 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है सन् 1419। जहां राजकुमार बाला यानी अक्षय कुमार, भागडूं महराज यानी रितेश देशमुख और धर्मपुत्र यानी बॉबी देओल के साथ राजकुमारी मधु यानी कृति सेनन, राजकुमारी माला यानी पूजा हेगडे और राजकुमारी मीना यानी कृति खरबंदा नजर आते हैं। अब फिल्म में इतने सारे स्टारकास्ट हैं कि इसमें ही कंफ्यूजन शुरू हो जाता है। 

अब कहानी है अक्षय कुमार की जिन्हें 2019 में अपना पुराना जन्म यानी 1419 का टाइम याद आ जाता है। जहां उनकी रानियां कोई और रहती हैं लेकिन रिसेंट में उनकी गर्लफ्रेंड्स अलग-अलग होती है। जिसे ही प्रजेंट टाइम में ठीक करने लग जाते हैं अक्षय कुमार। ट्रेलर देखकर आपको पद्मावत की फीलिंग भी आएगी और कहीं कहीं बाहुबली की भी। ट्रेलर के स्पेशल इफेक्ट्स भी ठीक-ठाक है।

नवाज और राणा दग्गुबत्ती जैसे बड़े कलाकार

हाउसफुल 4 में नवाजुद्दीन सिद्दकी और राणा दग्गुबात्ती भी कुछ देर के लिए दिखाई दिए हैं। फिल्म वैसे ही मल्टी स्टार्र थी उसमें इतने बड़े कलाकारों को थोड़ी देर के लिए ही सही कास्ट करने का कोई मतलब नहीं था। वहीं ट्रेलर में चंकी पांडे, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, जैमी लीवर और परेश रावल भी दिखाई दिए हैं। 

फिल्म हाउसफुल को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था वहीं इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इस दीवाली बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। मगर ट्रेलर देखकर लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अब दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगेगी ये तो वक्त ही बताएगा। 

Web Title: Housefull 4 Trailer Review: Akshay kumar, Riteish Deshmukh, Bobby Deol , Kriti Sanon, Pooja

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे