तेलुगू सिनेमा के हिसाब से चलेगा हॉलीवुड, बॉलीवुड, 'एनिमल' के प्रमोशन पर रणबीर कपूर से बोले तेलंगाना मंत्री

By आकाश चौरसिया | Published: November 28, 2023 11:54 AM2023-11-28T11:54:11+5:302023-11-28T12:07:08+5:30

फिल्म एनिमल के प्रमोशन पर तेलंगाना सरकार के मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा कि रणबीर कपूर को ध्यान दिलाते हुए कहा कि मुंबई अब पुराना हो गया है। उन्होंने आगे कहा, बेंगलुरु में ट्राफिक जाम है इसलिए अगले कुछ सालों में है हैदराबाद का रुख करना पड़ा सकता है।

Hollywood Bollywood will work according to Telugu cinema Telangana minister spoke to Ranbir Kapoor | तेलुगू सिनेमा के हिसाब से चलेगा हॉलीवुड, बॉलीवुड, 'एनिमल' के प्रमोशन पर रणबीर कपूर से बोले तेलंगाना मंत्री

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsबेंगलुरु में ट्राफिक जाम, मुंबई पुराना हैदराबाद मात्र एक ऑप्शन- मंत्री मल्ला रेड्डी मंत्री मल्ला रेड्डी ने रणबीर कपूर से ये बात कहीफिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन के अवसर पर पूरी कास्ट हैदराबाद पहुंची हुई है

नई दिल्ली: फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूरतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे हुए थे। उनके साथ इस दौरान बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर भी इस इवेंट में मौजूद थे। तभी शो में एंकरिंग की भूमिका में तेलंगाना सरकार के मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा रणबीर कपूर जी सुनिए, अगले 5 सालों के अंदर, हॉलीवुड, बॉलीवुड भी तेलुगू लोगों के अनुसार ही चलेगा। इस कारण आपको भी अगले 1 साल में हैदराबाद में आना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई अब पुराना हो चुका है, बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम है, इस कारण अब भारत में सिर्फ सिनेमा जगत में हैदराबाद शहर राज करता है। एस. एस. राजमौली, दिल राजू स्मार्ट लोग.. अब संदीप बन गए हैं.. हैदराबाद टॉप मोस्ट है, तेलुगू लोग स्मार्ट है, हमारी अदाकारा रश्मिका मंदाना भी इतनी स्मार्ट है। इस कारण फिल्म 'पुष्पा' ने सनसनी मचाई, यहां अश्वमेध यागम आयोजित किया गया, मल्ला रेड्डी यूनिवर्सिटी में ये प्रमोशन का आयोजन किया गया, आपका फिल्म एनिमल 500 करोड़ का कारोबार करेगी।

जैसे ही भाषण वायरल हुआ, इंटरनेट यूजर्स ने रणबीर कपूर को लेकर कहा कि शांत रहने और संयम बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की। वीडियो में भी रणबीर को मुस्कुराते और तालियां बजाते हुए देखा गया।  

वहीं, फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के पिता यानी इस रोल को निभा रहे अनिल कपूर के साथ फिल्म में संबंध ठीक नहीं दिखे। इस कारण फिल्म के ट्रेलर में रणबीर अपने पिता को लेकर बहुत सुरक्षात्मक और जुनूनी दिखाया गया, लेकिन यह सब इसलिए दिखा क्योंकि रणबीर अपने पिता को बहुत प्यार करते हैं। फिल्म संदीप रेड्डी वांगा निर्देशन में बनी है। यह पूरी फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की है, जिसमें 18 मिनट का इंटरवल होता है।

Web Title: Hollywood Bollywood will work according to Telugu cinema Telangana minister spoke to Ranbir Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे