Holi 2020: कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड सितारों को मनाना पसंद है होली, किसी को हुल्लड़ तो किसी को भाई चारे को लगता है त्योहार
By असीम चक्रवर्ती | Updated: March 10, 2020 09:05 IST2020-03-10T09:05:06+5:302020-03-10T09:05:06+5:30
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन कहती हंै, ''आप यदि कुछ संयम के साथ इस पर्व को मनाएं तो यह पूरे देश का एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें भाई-चारा और मेल-मिलाप की बातें पूरी तरह से शामिल रहती हैं

Holi 2020: कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड सितारों को मनाना पसंद है होली, किसी को हुल्लड़ तो किसी को भाई चारे को लगता है त्योहार
अपने दायरे में ही सही आम आदमी की तरह हमारे फिल्मी सितारे भी होली की मस्ती में सराबोर होना चाहते हैं. कुछ सितारे इस मौके पर रंगों से खेलकर जमकर हुल्लड़ करते हैं, धमाल करते हैं, पर कुछ ऐसे भी सितारें हैं जो या तो बहुत सतर्क होकर होली खेलते हैं या खेलते ही नहीं हैं. मुझे एंज्वॉय करना बहुत पसंद है मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन कहती हंै, ''आप यदि कुछ संयम के साथ इस पर्व को मनाएं तो यह पूरे देश का एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें भाई-चारा और मेल-मिलाप की बातें पूरी तरह से शामिल रहती हैं.
सच कह रही हूं कि कई बार होली पर अपने सेलिब्रिटी होने का बहुत दुख होता है. असल में मेरा जो नेचर है, ऐसे मौके पर लोगों के साथ एंज्वॉय करना मुझे बहुत पसंद है पर लोगों के हुजूम से डर लगता है. एक बात है, इस त्यौहार के मौके पर मैंने कई बार अपने कुछ रुठे हुए लोगों को मना लिया था.'' वक्त के साथ बदला है रंग कंगना रणावत के मुताबिक वक्त के साथ इस सेलिब्रेशन का रंग भी बहुत बदला है. वह बताती हैं, ''इन दिनों होली पर इको फें्रडली कलर का जोर रहता है. यह बात मुझे भी अच्छी लगती है. कई बार केमिकल वाले रंग के चलते होली का रंग किरकिरा हो जाता है. होली मे विशिष्ट पकवान का भी अपना अंदाज है. मुझे अच्छी तरह से याद है, होली के दिन हम शाम को तैयार होकर एक दूसरे के घर मिलने के लिए जाते थे.
उन बातों को उन संस्कारों को मैं कभी नहीं भूल सकती.'' मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ती दीपिका पादुुकोण की बातचीत से साफ लगता है कि तमाम व्यस्तता के बीच वह मस्ती का कोई मौका नहीं चुकना चाहती हैं. यही वजह थी कि 'ये जवानी है दीवानी' और 'गोलियों की रासलीला रामलीला' के होली गीतों में उन्हांेने क्रमश: रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ खूब ठुमके लगाए थे. दीपिका हंसकर बताती हैं, ''तब हमने एक तरह से असल होली का मजा लूटा था. असल में यह फेस्टिवल मुझे इसी कारण सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. रंगों के बहाने हम मस्ती का एक नया आलम क्रिएट करते हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब होली से पहले वाले दिन हमने सेट पर ही होली मनाई है. तब स्कूल के उन दिनों की याद खूब आती है.''
याद आती है दिल्ली की होली दिल्ली में पली-बढ़ी अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के एक होली गीत में अक्षय कुमार के साथ सचमुच की होली का मजा लिया था. वह बताती हैं, ''बस भांग की बर्फी की कमी थी, वरना ठंडई खूब घांेटे जा रहे थे. भांग की बर्फी होती तो मैं इस फिल्मी होली की शूटिंग में भी ठंडई के साथ एकाध बर्फी तो जरूर चट कर जाती. इस फिल्मी होली ने मुझे दिल्ली की याद दिला थी जब हम होली के हुडदंग का भरपूर मजा लेते थे. वैसे इस बार मेरी इच्छा दिल्ली में ही होली मनाने की है, भीड के साथ नहीं. पर अपने कुछ दोस्तों के साथ मैं होली के उन मस्ती भरे पलों को एंज्वॉय करूंगी.'' रंगों से बचती हैं आलिया, धमाल करती हैं कृति चुलबुली आलिया भट्ट इस मौके पर रंगों से बचती हैं, वहीं दूसरी ओर कृति सनोन इस त्यौहार पर धमाल करने से खुद को रोक नहीं पाती. वह बताती हैं, ''मैं तब शायद सेवन स्टैंडर्ड में थी. एक बार होली के खेलने के दौरान किसी ने मेरे चेहरे पर केमिकलवाला लाल रंग लगा दिया, जिसे हटाने में मुझे कई दिन लग गए थे.
मैं कई दिनों तक मैं स्कूल नहीं जा पाई थी. यह बात मुझे इस कदर चुभ गई थी कि तब से आज तक मैं गीली होली खेलने से बचती हूं.'' उधर, कृति सनोन का अपना ही तर्क है. वह कहती हैं, ''असल में इस त्यौहार में धमाल करने का इतना मौका मिलता है कि मैं इसे मिस नहीं करना चाहती हूं. यही वजह है कि होली के रंग मुझे कभी भी नहीं डराते हैं.'' हुल्लड़बाजी में आता है मजा नए दौर के कुछ हीरो के लिए होली का मतलब है ढेर सारी हुल्लड़बाजी़. सिद्घार्थ मल्होत्रा को होली का शोर-शराबा जरा भी बोर नहीं करता है. वह बताते हैं, ''मुझे तो गाढ़े रंग से पूते हुए चेहरे बहुत अच्छे लगते हैं. होली के दिन दिल्ली की सड़कों और गलियों में लड़कों की जो हुडदंगी टोली निकलती है उसे मैं आज बहुत मिस करता हूं.'' वरुण को पसंद हैं रंगों से पुते चेहरे वरुण धवन को होली पर अपना चेहरा रंगवाना पसंद है. वरुण कहते हंै, ''मुझे रंगों से पुते हुए चेहरे बहुत पसंद हैं. तब तो मुझे और मजा है जब मैं इन रंगों से पुते हुए चेहरों के बीच अपने किसी दोस्त की तलाश करता हूं.''