बर्थडे स्पेशल: राजकुमार हिरानी कभी बनना चाहते थे एक्टर, मुन्ना भाई एमबीबीएस से डेब्यू करके बने टॉप डायरेक्टर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 20, 2018 07:34 AM2018-11-20T07:34:12+5:302018-11-20T07:34:34+5:30

भारतीय फिल्‍म निर्देशक, स्‍क्रीनराइटर और फिल्‍म एडिटर के तौर पर जाने- जाने वाले राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवंबर 1962 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था।

happy birthday rajkumar hirani- unknown facts about rajkumar hirani on his birthday | बर्थडे स्पेशल: राजकुमार हिरानी कभी बनना चाहते थे एक्टर, मुन्ना भाई एमबीबीएस से डेब्यू करके बने टॉप डायरेक्टर

बर्थडे स्पेशल: राजकुमार हिरानी कभी बनना चाहते थे एक्टर, मुन्ना भाई एमबीबीएस से डेब्यू करके बने टॉप डायरेक्टर

भारतीय फिल्‍म निर्देशक, स्‍क्रीनराइटर और फिल्‍म एडिटर के तौर पर जाने- जाने वाले राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवंबर 1962 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था। बॉलीवुड में राजू कहे जाने वाले हिरानी का आज जन्मदिन है। उनके पिता का नाम सुरेश हिरानी है जो कि एक टाइपिंग स्कूल चलाते थे। शुरुआत में अभिनय की तरफ रुझान  होने के कारण उन्होंने थियेटर का रुख किया। लेकिन शायद हिरानी को अभिनय रास नहीं आया इसलिए उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट  (FTII) पुणे में एडिटिंग कोर्स में दाखिला लिया। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपना फैसला बदला और निर्देशन में जाने की ठीनी। आइए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनने तक के राजकुमार हिरानी के सफर पर गौर फरमाते हैं-

हिरानी के करियर की शुरुआत

राजू ने सिनेमा की शुरुआत विज्ञापनों के जरिए की। 1994 में 1942 ए लव स्टोरी , और 1998 में  करीब के प्रोमों के लिए काम किया। कहते हैं कि उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया। उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी के प्रोमो और ट्रेलर में काम किया। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

हिरानी ने पहली फिल्म से ही किया धमाल 

 राजकुमार ने अपने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक पहली फिल्म बनाई। 2004 में आई इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड के अग्रणी निर्देशकों में ला दिया। संजय दत्त और अरशद वारसी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। फिल्म को देश से लेकर विदेश तक के फैंस ने सराहा। इतना ही नहीं इस फिल्म को कई अवार्ड भी दिए गए थे। इस फिल्म के करीब तीन साल बाद 2006 में राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का अगला भाग 'लगे रहो मुन्नाभाई' लेकर आए। इस फिल्म को भी एक बार फिर से फैंस जमकर पसंद किया और फिल्म ने पर्दे पर धमाल कर दिया।

हीरानी और थ्री इडियट्स 

इसके बाद फिर राजकुमार हिरानी तीन साल बाद लौटे फैंस के लिए एक और शानदार फिल्म लेकर। 2009 में फिल्म 'थ्री इडियट्स' वो फिल्म थी जिसको आजतक हर कोई पसंद करता है। इस फिल्म को हिन्दी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म ने अपने टाइम पर कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म के लिए भी हिरानी को कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। इसके बाद उनकी फिल्म 'पीके' ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ेस, इस फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। 


इसी साल उनकी फिल्म संजू भी पर्दे पर रिलीज हुई है। हमेशा की तरह से इस फिल्म को भी फैंस ने खूब सराहा है। हिरानी ने भी साबित किया कि वह जो भी फिल्म बनाएंगे वह फैंस को दीवाना ही करेगी। राजकुमार हिरानी 11 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं।

Web Title: happy birthday rajkumar hirani- unknown facts about rajkumar hirani on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे