बर्थडे स्पेशल: कभी अंगद बेदी के शादी के प्रपोजल को नेहा धूपिया ने दिया था ठुकरा, मिस यूनिवर्स से अब तक का जानें सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 27, 2018 09:19 AM2018-08-27T09:19:47+5:302018-08-27T09:19:47+5:30

27 अगस्त 1980 केरला के कोच्ची में नेहा धूपिया का जन्म हुआ था। नेहा एक पंजाबी सिख परिवार में ताल्लुक रखती है और बचपन में आर्मी स्कूल में पढाई की और अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यायल से पूरी की।

happy birthday neha dhupia: neha dhupia unkown facts about her life | बर्थडे स्पेशल: कभी अंगद बेदी के शादी के प्रपोजल को नेहा धूपिया ने दिया था ठुकरा, मिस यूनिवर्स से अब तक का जानें सफर

बर्थडे स्पेशल: कभी अंगद बेदी के शादी के प्रपोजल को नेहा धूपिया ने दिया था ठुकरा, मिस यूनिवर्स से अब तक का जानें सफर

बॉलीवुड मेंअपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली नेहा धू्पिया आज जन्मदिन है। बॉलीवुड में नेहा अपनी पहली ही फिल्म से हॉट अवतार से सुर्खियों में बटोरने में कामयाब रही थीं। ऐसे में जब उन्हें मौका मिलता है, वो अपनी हॉट अवतार दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। 27 अगस्त 1980 केरला के कोच्ची में जन्म हुआ था। नेहा एक पंजाबी सिख परिवार में ताल्लुक रखती है और बचपन में आर्मी स्कूल में पढाई की और अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यायल से पूरी की। नेहा ने अब तक आइटम सांग से लेकर हर तरह के रोल फैंस के सामने पेश किए और सराहना भी बटोरी। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास-

पहली मुलाकात

 नेहा धूपिया ने इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं। नेहा ने सबको तब चौंकाया जब सीधे अपनी शादी की फोटो पोस्ट की थीं।  नेहा और अंगद बेदी ने गुपचुप शादी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया था। शादी के वक्त हर किसी के मन में इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर भी सवाल आए थे। कहते हैं कि पहली बार अंगद ने नेहा को जिम में देखा था। उस वक्त अंगद दिल्ली में अंडर 19 खेलते थे और नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थी।

इश्क व शादी

पहली ही मुलाकात में नेहा को जिम में देखकर अंगद अपना दिल उन पर हार बैठे थे। लेकिन तब उनका ये एकतरफा प्यार था। इस बारे में खुद अंगद ने बताया था कि  जब मैं दिल्ली में अंडर 19 क्रिकेट खेलता था तभी जिम में मैंने पहली बार नेहा को देखा था। नेहा ने छोटी सी स्कर्ट पहनी हुई थी। जिम में नेहा की रनिंग टेक्नीक को देखकर मैं काफी इंप्रेस हो गया था। उस वक्त मुझे नेहा का नाम पता नहीं था। इसके बाद दोनों की मुंबई में मुलाकात हुई और दोस्त बन गए। कहते हैं अंगद इस दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन नेहा इसके लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन आखिरकार एक इन नेहा को भी अंगद से प्यार हो गया। जिसके बाद नेहा और अंगद ने 10 मई साल 2018 को गुपचुप दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली थी और बाद में पोस्ट करके लोगों को खबर की। वहीं, सोशल मीडिया पर इन दोनों ने नए मेहमान के आने की खुशखबरी फैंस को बताई। 

नहीं पसंद है ये काम

नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था जो काम उनको बिल्कुल पसंद हीं है वो है सफाई करना। उन्हें खुद सफाई करना पसंद नहीं है।  घर को साफ-सुथरा रखना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन मुझे सफाई करना पसंद नहीं है और घर से निकलती किसी भी तरह की बदबू पसंद नहीं है। मैं तब ही सफाई करती हूं जब मेरे पास कोई आप्शन नहीं बचता है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 

नेहा ने फेमिना मिस इंडिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। इसको जीतमे  के बाद नेहा को मिस यूनिवर्स प्रतोयोगिता में भाग लिया था। हांलाकि वह इसको जीत नहीं पाई थीं लेकिन वह इसमें टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं थीं।

नेहा का करियर

नेहा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की साल 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रीट' से की थी। इसके बाद 'जूली', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला' , 'चुप-चुप के' , 'शूट आउट अट लोखंडवाला' , 'सिंह इज किंग' , 'दे दनादन', 'एक्शन रीप्ले' और 'रश' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नेहा ने काम किया है। वे मलयालम, तेलुगु, जापानी, उर्दू और पंजाबी भाषाओं की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Web Title: happy birthday neha dhupia: neha dhupia unkown facts about her life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे