बर्थडे स्पेशल: प्यार शादी और तलाक कुछ ऐसी रही मलाइका अरोड़ा की अधूरी प्रेम कहानी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 23, 2018 08:57 IST2018-08-23T08:57:01+5:302018-08-23T08:57:01+5:30

23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका अपनी अदाओं से आज भी फैंस को घायल करती हैं। मलाइका एक ऐसी सितारा हैं जिनका बढ़ती उम्र का असर उनकी पॉपुलैरिटी में कभी नहीं पड़ा।

Happy birthday Malaika Arora kahn: know 5 interesting facts about Malaika Arora | बर्थडे स्पेशल: प्यार शादी और तलाक कुछ ऐसी रही मलाइका अरोड़ा की अधूरी प्रेम कहानी

बर्थडे स्पेशल: प्यार शादी और तलाक कुछ ऐसी रही मलाइका अरोड़ा की अधूरी प्रेम कहानी

कहते हैं बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनके ऊपर उम्र का कभी कोई असर नहीं होता है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिसका नाम आया है वह मलाइका अरोड़ा खान। 23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका अपनी अदाओं से आज भी फैंस को घायल करती हैं। मलाइका एक ऐसी सितारा हैं जिनका बढ़ती उम्र का असर उनकी पॉपुलैरिटी में कभी नहीं पड़ा। फिल्मों में उनके आइटम सॉन्ग और उनकी फैन फॉलोइंग आज भी वैसी की वैसी ही है। वहीं, मलाइका की बात हो और उनकी लव लाइफ की चर्चा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शादी से लेकर तलाक तक मलाइका की की प्रेम कहानी सबसे हटकर है।

पहली नजर में हुआ प्यार

कहते हैं मलाइका और अरबाज का एक दूसरे पर पहली ही नजर में दिल आ गया था। 1993 में मलाइका एक फेमश मॉडल थीं और उसी समय एक बार  अरबाज को एक कॉफी एड के लिए बुलाया गया जो काफी बोल्ड था। जिस वक्त अरबाज को बुलाया गया उनको भी नहीं पता वह मलाइका के साथ काम करने वाले हैं।  वह इस पहली ही मुलाकात में वह एक दूसरे के दीवाने हो गए थे।

चढ़ा प्यार का बुखार

पहली नजर में एक दूसरे को पसंद करने वाले अरबाज मलाइका कब एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हुए दोनों को पता ही नहीं चला। खुद मलाइका ने एक बाक कहा था कि अरबाज की इस कद्र दीवानी हो गईं थी कि  एक बार वह  अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ किसी क्लब में गईं तो वहां अरबाज अपने दोस्त साजिद खान के साथ डीजे के तौर पर काम कर रहे थे और वह उनके पास जाकर कहने लगीं थीं कि हैलो अरबाज लेकिन बाद में उनको पता लगा वह उनके दोस्त हैं।

अरबाज के लिए कहती थीं ये बात

जहां हर कोई सलमान खान का दीवान था वहीं, मलाइका उनके भाई अरबाज खान की दीवानी थीं।  कहते हैं कि जब भी मलाइका अरबाज को देखतीं तो कहा करती थीं 'ये लड़का मेरे टाइप का है, मुझे ये पसंद है।' और एक दिन ऐसा हुआ भी जब दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। कहते हैं इन दोनों ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।

लिए सात फेरे  

एक लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 1998 में आखिरकार मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे का दामन हमेशा के लिए थाम लिया था। कहते हैं अरबाज को शादी के लिए मलाइका ने प्रपोज किया था। इस बात का खुलासा खुद मलाइका ने एक साक्षात्कार के दौरान किया था। उन्होंने कहा था कि हम दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे के दीवाने हो गए थे और प्यार करने लगे थे। लेकिन शादी के लिए मैंने ही अरबाज को प्रपोज किया। अरबाज ने मुझसे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था।'

दोनों ने लिया तलाक

हर कोई उस दिन हैरान हुआ जब पता लगा कि बॉलीवुड में बेस्ट कपल माने जाने वाले मलाइका और अरबाज तलाक ले रहे हैं।  इस रोमांटिक कपल ने 18 साल साथ रहने के बाद आखिरकार एक दिन एक दूसरे को तलाक दे दिया। 18 साल तलाक के साथ ही दोनों का ये सपना भी टूट गया। आज भी फैंस इस बात पर भरोसा नहीं कर पाते हैं कि अब ये कपल साथ नहीं है।

Web Title: Happy birthday Malaika Arora kahn: know 5 interesting facts about Malaika Arora

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे