बर्थडे स्पेशल: लकवा मारने के बाद भी अनुपम खेर ने की फिल्म की शूटिंग, जानें ऐसी ही जीवन की अनसुनी खास बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 7, 2019 08:12 AM2019-03-07T08:12:04+5:302019-03-07T08:12:04+5:30

अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैं,उनके पिता क्‍लर्क थे। एक से नायाब फिल्में करने वाले अनुपन के करियर से आज आप सभी को रुबरु करवाते हैं।

happy birthday anupam kher about life facts | बर्थडे स्पेशल: लकवा मारने के बाद भी अनुपम खेर ने की फिल्म की शूटिंग, जानें ऐसी ही जीवन की अनसुनी खास बातें

बर्थडे स्पेशल: लकवा मारने के बाद भी अनुपम खेर ने की फिल्म की शूटिंग, जानें ऐसी ही जीवन की अनसुनी खास बातें

एक्टर अनुपम खेर का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अपनी मेहनत और लाजवाब एक्टिंग के दम पर उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड का ही सफर तय नहीं किया बल्कि वो हॉलीवुड तक भी पहुंच गए। अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 को  हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैं,उनके पिता क्‍लर्क थे। एक से नायाब फिल्में करने वाले अनुपन के करियर से आज आप सभी को रुबरु करवाते हैं।

चुराए थे पैसे

खुद अनुपम ने बताया था कि करियर को बनाने के लिए उन्होंने अपनी मां के मंदिर से 100 रुपये चुराकर एक्टिंग में दाखिले के लिए पंजाब गए थे। जब वो मुंबई गए तो वहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। उस  वक्त उनको संघर्ष को झेलते हुए एक छोटे से कमरे में चार लोगों के साथ रहना पड़ा था।

 बॉलीवुड में रखा कदम 

फैंस को अक्सर लगता है कि सारांश अनुपम की डेब्यू फिल्म थी। लेकिन ऐसा नहीं है अनुपन ने साल 1982 में फिल्‍म 'आगमन' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद  1984 में  फिल्‍म 'सारांश' में वह दमदार रोल में नजर आए थे। इस फिल्‍म के लिए अनुपम को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला था। 

मार गया था लकवा

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को लकवा मार गया था। जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने आराम करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था और उन्होंने शूटिंग जारी रखी और फिल्म पूरी की थी।

एक्टर की शादी

अनुपम ने 1985 में शादी  किरण खेर से शादी कर ली। किरण भी एक अभिनेत्री थीं और दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी। आज दोनों का कपल बेस्ट माना जाता है।


कर चुके हैं निर्देशन

फैंस को शायद इसकी जानकारी न हो कि अनुपम ने 2002 में फिल्म ओम जय जगदीश से निर्देशन में डेब्यू किया था। इनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'तेरे संग' सतीष कौशिक ने डायेरेक्ट की थी।

मिला सम्मान

कला क्षेत्र में योगदान देने के लिए अनुपम खेर को साल 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और साल 2016 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया है।

Web Title: happy birthday anupam kher about life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे