Gunjan Saxena Review: देशभक्ति और बहादुरी के जज्बे को बखूबी दर्शाती है 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल', जाह्नवी कपूर की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल

By अमित कुमार | Published: August 10, 2020 01:24 PM2020-08-10T13:24:49+5:302020-08-10T13:24:49+5:30

‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ के रूप में एक और फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है।

Gunjan Saxena The Kargil Girl movie review its all about Janhvi Kapoor and pankaj tripathi performance | Gunjan Saxena Review: देशभक्ति और बहादुरी के जज्बे को बखूबी दर्शाती है 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल', जाह्नवी कपूर की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल

पिता से मिलता है गुंजन को उड़ान भरने का सहास। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्म के निर्देशक शरण शर्मा ने फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर पर भरोसा किया और वह इस पर पूरी तरह से खड़ी उतरी हैं। ये कहानी है तीस साल पहले के लखनऊ में रहने वाली एक लड़की की, जिसका सपना पायलट बनना है। गुंजन के पिता को अपने बेटी पर पूरा भरोसा होता है और वह उसका साथ कभी नहीं छोड़ते।

रेटिंगः 3.5 स्टार
डायरेक्टरः शरण शर्मा 
कलाकारः जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह

फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। फैंस जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में नजर आईं हैं और उन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान फूंकने का काम किया है। 

फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा ने फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर पर भरोसा किया और वह इस पर पूरी तरह से खड़ी उतरी हैं। फिल्म में दिखाए गए हर एक किरदार ने फैंस को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है। खास बात ये है कि फिल्म में गुंजन सक्सेना के पिता के रोल में दिख रहे पंकज त्रिपाठी भी दमदार नजर आ रहे हैं। असल में भी गुंजन की जिंदगी में उनके पिता का अहम रोल माना जाता है। 

कलाकारों ने किया है जबरदस्त काम

विनीत कुमार और अंगद बेदी भी काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। ये कहानी है तीस साल पहले के लखनऊ में रहने वाली एक लड़की की, जिसका सपना पायलट बनना है। बचपन से ही इस तरह की सपना देखने वाली इस लड़की को देख मां को लगता है कि वहव उसका बचपना है। वहीं भाई की ओर से भी गुंजन को अपने सपने को सच करने का साथ नहीं मिलता। 

पिता से मिलता है गुंजन को उड़ान भरने का सहास

लेकिन गुंजन के पिता को अपने बेटी पर पूरा भरोसा होता है और वह उसका साथ कभी नहीं छोड़ते। गुंजन कमर्शियल पायलट बनने की कोशिशें शुरू करती है और एक दिन एयरफोर्स पायलट बन जाती है। वहां गुंजन की एक सेंटीमीटर हाइट और वेट दोनों बाधा बनते हैं. गुंजन उस बाधा को भी पार करती है लेकिन उसके बाद पुरुषों के बीच एक महिला का होना कम चुनौतीपूर्ण नहीं होता है। फिल्म काफी मोटिवेटेड है जिसे डायरेक्टर ने बखूबी पर्दे पर उतारा है। 

Web Title: Gunjan Saxena The Kargil Girl movie review its all about Janhvi Kapoor and pankaj tripathi performance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे