एकेडमी अवार्ड जीत चुके गीतकार गुलजार और संगीतकार ए आर रहमान एक साथ करेंगे, इस बायोपिक पर फिल्म बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2021 05:12 PM2021-09-09T17:12:02+5:302021-09-09T17:18:51+5:30

गीतकार गुलजार और संगीतकार ए आर रहमान की जोड़ी "दिल से", "गुरु", "युवराज" और ऑस्कर पुरस्कार विजेता "स्लमडॉग मिलियनेयर" जैसी फिल्मों के गीत और संगीत से दर्शकों का मन जीत चुकी है।

Gulzar and AR Rahman Academy Award winning lyricist and music composer biopic business tycoon Subrata Roy | एकेडमी अवार्ड जीत चुके गीतकार गुलजार और संगीतकार ए आर रहमान एक साथ करेंगे, इस बायोपिक पर फिल्म बनाएंगे

फिल्म के शीर्षक और इसमें काम करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

Highlightsचर्चित उद्योगपति सुब्रत राय पर बनने वाली बायोपिक में एक बार फिर साथ में काम करेगी।फिल्म सहारा समूह के अध्यक्ष के जीवन पर आधारित होगी।रहमान एक शानदार कलाकार और संगीतकार हैं।

मुंबईः एकेडमी अवार्ड जीत चुके गीतकार गुलजार और संगीतकार ए आर रहमान की जोड़ी चर्चित उद्योगपति सुब्रत राय पर बनने वाली बायोपिक में एक बार फिर साथ में काम करेगी।

यह फिल्म सहारा समूह के अध्यक्ष के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह अपने बैनर लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो के तत्वावधान में करेंगे। इस फिल्म के जरिए गुलजार और रहमान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

इससे पहले यह जोड़ी "दिल से", "गुरु", "युवराज" और ऑस्कर पुरस्कार विजेता "स्लमडॉग मिलियनेयर" जैसी फिल्मों के गीत और संगीत से दर्शकों का मन जीत चुकी है। गुलज़ार ने रहमान के साथ एक बार फिर काम करने के अवसर पर कहा कि उनके साथ काम करना शानदार होगा। गुलजार (87) ने एक वक्तव्य में कहा, "सुब्रत रॉय का जीवन गूढ़ और प्रेरक है। रहमान एक शानदार कलाकार और संगीतकार हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।"

गुलज़ार के साथ एक बार फिर काम करने के अवसर पर रहमान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "गुलज़ार साहब के भावपूर्ण गीत एक संगीतकार के लिए बेहद प्रेरणादायी होते हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं फिल्म के गीतों और कहानी के साथ न्याय कर पाऊंगा। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" इस फिल्म के शीर्षक और इसमें काम करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो के तहत संदीप सिंह अपने आगामी प्रोजेक्ट बिजनेस टाइकून सुब्रत रॉय पर बायोपिक बनाने के लिए इन दो संगीत के महारथियों को एक साथ लेकर आए हैं। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "मेरे दिल के बेहद करीब एक प्रोजेक्ट के लिए गीत और संगीत के इन दो दिग्गजों को एक साथ लाना मुझे अविश्वसनीय खुशी देता है।

मैं एआर रहमान जी और गुलजार साब के काम करने का दिल से प्रशंसक रहा हूं। सिनेमा के लिए उनके योगदान को मापा नहीं जा सकता। मैं खुशकिस्मत हूं कि वे मेरे प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। सुब्रत रॉय सर का जीवन धैर्य, दृढ़ संकल्प और सफलता की एक गज़ब कहानी है और इस सपने को 70 मिमी पर साकार करने के लिए इन दो दिग्गजों के सहयोग की जरूरत है। मैं आभारी और अभिभूत हूं।"

सुब्रत रॉय की बायोपिक की खबरें पिछले महीने पहली बार तब सामने आईं जब यह घोषणा की गई कि संदीप सिंह ने फिल्म के अधिकार हासिल किए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का विस्तार कई महाद्वीपों तक होगा और टाइकून की दशकों की सफर को दर्शाएगी। बायोपिक के टाइटल और कलाकारों की घोषणा जल्दी ही होगी।

Web Title: Gulzar and AR Rahman Academy Award winning lyricist and music composer biopic business tycoon Subrata Roy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे