गौरी खान ने शेयर कीं अबराम की क्यूट तस्वीरें, फैंस को बताईं खास पेरेंटिंग टिप्स

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 22, 2020 19:55 IST2020-08-22T19:55:37+5:302020-08-22T19:55:37+5:30

शाहरुख खान के नन्हें शहजादे अबराम अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार भी वो अपने अलग-अलग एक्सप्रेशन के लिए फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Gauri Khan shares AbRam's cute expressions | गौरी खान ने शेयर कीं अबराम की क्यूट तस्वीरें, फैंस को बताईं खास पेरेंटिंग टिप्स

गौरी खान ने शेयर कीं अबराम की क्यूट तस्वीरें, फैंस को बताईं खास पेरेंटिंग टिप्स

Highlightsजब भी स्टार किड्स की बात होती है तो इस लिस्ट में शाहरुख खान के नन्हें शहजादे अबराम का नाम इसमें शामिल जरूर होता है।उनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है।

कोरोना वायरस के कारण ना सिर्फ तमाम काम रुक गए हैं, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने से लेकर उनके बाहर जाकर खेलने तक के रूटीन में भी काफी बदलाव हैं। ऐसे में तकरीबन पांच महीनों से बच्चे घर पर ही पढ़ और खेलकूद रहे हैं। हालांकि, इस दौरान बच्चों को काफी फ्री टाइम भी मिल जाता है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि बच्चों को छुट्टी जरूर मिली हो, लेकिन ये उनकी वेकेशन नहीं है। कुछ ऐसा ही कहना गौरी खान का भी है। 

अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए नजर आए अबराम

दरअसल, गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अबराम की कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा है, 'हमें अपने बच्चों को अपना टाइमटेबल खुद बनाने देना चाहिए और इसके बाद पेरेंट्स उसे अप्रूव करें। लॉकडाउन वेकेशन नहीं है।' इन तस्वीरों में अबराम अपने काम के साथ बड़े ही व्यस्त नजर आ रहे हैं। 

मशहूर स्टार किड्स में शामिल हैं अबराम

बता दें, जब भी स्टार किड्स की बात होती है तो इस लिस्ट में शाहरुख खान के नन्हें शहजादे अबराम खान का नाम इसमें शामिल जरूर होता है। उनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। अपने क्यूट अंदाज से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना रखा है। यही नहीं, छोटी सी उम्र में ही सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फैन पेज मौजूद हैं, जोकि लगातार अबराम के बारे में अपडेट देते रहते हैं।

Web Title: Gauri Khan shares AbRam's cute expressions

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे