लॉकडाउन के बीच एक और बेवसीरीज फैंस के लिए पेश कर दी गई है। फोर मोर शॉट्स प्लीज रिलीज कर दी गई है। बेव सीरीज का क्रेज फैंस के ऊपर दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ये वेबसीरीज एक नया तोहफा साबित हो सकती है।फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले सीजन में महिलाओं की कहानियों को पेश किया गया था अब एक बार फिर से यही रूप पेश किया गया है।
पिछले सीजन में 2 एपिसोड के बाद गाड़ी पटरी पर आई थी, पर इस बार शुरूआती एपिसोड पर मेहनत ज्यादा की गई है जो आगे की कहानी जानने के लिए मूड बनाए रखती है। बीच तक सब अच्छा चलता है, इस बार समझदारी ज्यादा और खास बात ये है कि अय्याशी कम पेश की गई है।
पिछली बार सबकी प्रोफेशनल, लव और सेक्स लाइफ पहले तीतर-बितर थी, पर अब सब प्रौढ़ हो गई हैं ,अपनी ताकत और कमजोरी को जानती हैं और बहुत हद तक सब असली लगता है। पहला सीजन जहां खत्म किया गया उसके 4 महीने बाद की कहानी को अब पेश किया गया है।
अब इतना बदलाव हो गया है कि इन दरमियान सब एक दूसरे से दूर हैं, गुस्सा हैं और न ही कोई बातचीत है। एक बार फिर सब मिलते है, फिर सब के साथ गड़बड़ - घोटाले होते है और फिर कुछ न कुछ बनता - बिगड़ता रहता है। पिछली बार की तरह कीर्ति कुल्हारी (अंजना) अदाकारी में सबको पीछे छोड़ रही हैं। सयानी गुप्ता (दामिनी)ठीक ठाक हैं।
बानी (उमंग) रोमांस और सीरियस एक्सप्रेशंस के मामले में कमजोर हैं। मानवी गंगरू (सिद्धि) ऑनलाइन प्लेटफार्म को अच्छे से समझ रही हैं और टाइमिंग में बहुत सुधार किया है। स्टैंड-अप कॉमेडी में उनके पार्टनर प्रबल पंजाबी (अमित) के साथ ट्यूनिंग बढ़िया है।
इस्तांबुल की गलियों से शुरू होती ये रोलर कोस्टर राइड उदयपुर पैलेस तक आती है। कहानी उस मोड़ पर आकर ख़त्म हुई जहां लम्बी चढाई के साथ ढलान भी है।