पूर्व पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय व अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पहली इंडो-पोलिश फिल्म 'नो मिन्स नो' का रिलीज किया पोस्टर, दी शुभकामाएं

By अनिल शर्मा | Published: September 2, 2021 02:45 PM2021-09-02T14:45:39+5:302021-09-02T15:27:26+5:30

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पारिवारिक मित्र और निर्देशक विकाश वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म नो मीन्स नो का शानदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें मेरे फेवरेट ध्रुव वर्मा की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

former tourism minister Subodh Kant Sahai and actress preity zinta released first Indo-Polish film No Means No poster and wishing | पूर्व पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय व अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पहली इंडो-पोलिश फिल्म 'नो मिन्स नो' का रिलीज किया पोस्टर, दी शुभकामाएं

पूर्व पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय व अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने पहली इंडो-पोलिश फिल्म 'नो मिन्स नो' का रिलीज किया पोस्टर, दी शुभकामाएं

Highlightsमहिला सशक्तिकरण की सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म 'नो मिन्स नो'फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित होगीफिल्म में भारत और पोलैंड के कई जाने-माने सितारे देखने को मिलेंगे

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा महिला सशक्तिकरण की पैरोकार मानी जाती हैं। वह ऐसी चीजों को प्रोत्साहित भी करती हैं। ऐसी विषय पर एक फिल्म आने वाली है, 'नो मीन्स नो' जिसका प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही भारत के पूर्व पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी नो मीन्स नो का पोस्टर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। 

महिला सशक्तिकरण की सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित होगी। हॉलीवुड मेगास्टार स्टीवन सीगल, जो फिल्म के निर्देशक विकास वर्मा के मेंटर हैं, ने भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा- मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं मेरे भाई। 

अभिनेत्री प्रीति जी जिंटा ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पारिवारिक मित्र और निर्देशक विकाश वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म नो मीन्स नो का शानदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें मेरे फेवरेट ध्रुव वर्मा की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण पर होने की वजह से मेरे दिल और आत्मा के बहुत करीब है। यह फिल्म 5 नवंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।'

वहीं सुबोध कांत सहाय ने ट्विटर पर लिखा- पहली इंडोपोलिश फिल्म नो मीन्स नो का पोस्टर रिलीज। पूर्व पर्यटन मंत्री के रूप में, यह इंडो-पोलिश पर्यटन में उत्प्रेरक है। पारिवारिक मित्र और निर्देशक विकास वर्मा, गुलशन ग्रोवर और ध्रुव वर्मा को शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि फिल्म में इंडो-पोलिश की साझेदारी है। जिसमें भारत और पोलैंड के कई जाने-माने सितारे देखने को मिलेंगे। फिल्म स्कीइंग चैंपियन के बारे में है, जिसे पोलैंड जाकर एक पोलिश लड़की से प्यार हो जाता है। दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म में ध्रुव वर्मा के अलावा गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, नीतू चंद्रा और दीपराज राणा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।

वहीं पोलैंड से नतालिया बक, अन्ना गुज़िक, सिल्विया चेक, पावेल चेक, जर्सी हैंडजलिक और अन्ना एडोर जैसे अभिनेता नजर आएंगे। फिल्म के गीतों को श्रेया घोषाल और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। जी7 फिल्म्स पोलैंड द्वारा निर्मित, बर्फीले पहाड़ और फिल्म में चित्रित सुरम्य स्थान पोलैंड में जीवन की एक झलक प्रदान करती हैं और देश के पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावना को बढ़ाती हैं।

Web Title: former tourism minister Subodh Kant Sahai and actress preity zinta released first Indo-Polish film No Means No poster and wishing

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे