वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' है ने जीता टोरंटो में अवार्ड

By विवेक कुमार | Published: September 17, 2018 07:02 PM2018-09-17T19:02:21+5:302018-09-17T19:02:21+5:30

फिल्म में अभिमन्यु एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक जन्मजात बीमारी है। जिसकी वजह से वह किसी भी दर्द को महसूस करने में असर्मथ हैं।

Film Mard Ko Dard Nahi Hota wins top award at TIFF | वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' है ने जीता टोरंटो में अवार्ड

वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' है ने जीता टोरंटो में अवार्ड

मुंबई, 17 सितम्बर: वासन बाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' को 43वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया । जहां इसे ‘ग्रोल्स व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड’ मिला है। वसन की इस फिल्म ने डेविड गॉर्डन की ‘ग्रीन्स हैलोवीन’और सैम लेविन्सन की ‘असासिनेशन नेशन’ को पीछे करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि ये दोनों ही फिल्में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 

बता दें कि फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’से अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान ने एक्टिंग क्षेत्र में डेब्यू किया है। अभिमन्यु बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं। वहीं राधिका टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। दोनों ही स्टार्स को फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के लिए काफी सराहना मिली है।

फिल्म में अभिमन्यु एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक जन्मजात बीमारी है। जिसकी वजह से वह किसी भी दर्द को महसूस करने में असर्मथ हैं।

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मौजूद अभिमन्यु ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने मार्शन आर्ट की ट्रेनिंग ली है।  उन्होंने कहा कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग होना, एक सपने के सच होने जैसा है।  

फिल्म को पुरस्कार मिलने के बाद निर्देशक बाला ने कहा, ‘मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है शायद मुंबई वापस जाते समय इस पर भरोसा हो जाए।’ 

Web Title: Film Mard Ko Dard Nahi Hota wins top award at TIFF

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे