फिल्म "लवरात्रि" को लेकर सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज, आरोपों पर दी ये सफाई

By भाषा | Published: September 6, 2018 07:33 PM2018-09-06T19:33:52+5:302018-09-06T19:33:52+5:30

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘लवरात्रि’ के बारे में कहा कि इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या अपमानित करना नहीं है। 

Filed a case against Salman Khan for "Luvarratri" Over Demeaning Movie Title | फिल्म "लवरात्रि" को लेकर सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज, आरोपों पर दी ये सफाई

फिल्म "लवरात्रि" को लेकर सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज, आरोपों पर दी ये सफाई

मुजफ्फरपुर, 6 सितंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में आगामी फिल्म "लवरात्रि" को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान सहित फिल्म से जुडे़ अन्य लोगों के खिलाफ गुरुवार को एक परिवाद दायर किया गया। इसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में नवरात्रि त्योहार का मखौल उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

वकील सुधीर कुमार ओझा द्वारा भादंवि की धारा 295, 298, 153, 153 बी और 120 (बी) के तहत दर्ज कराए गए उक्त परिवाद पर न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार आगामी 12 सितंबर को सुनवाई करेंगे ।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आगामी पांच अक्तूबर को दुर्गा पूजा के समय रिलीज की जाने वाली इस फिल्म का निर्माण नवरात्रि त्योहार का मखौल उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत किया गया है।

ओझा ने सलमान के अलावा उक्त फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री वरीना हुसैन, निर्देशक अभिराज मीनावाला और सहायक कलाकार राम कपूर एवं रोनित राय को आरोपी बनाया है ।

सलमान खान ने दी ये सफाई 

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘लवरात्रि’ के बारे में कहा कि इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या अपमानित करना नहीं है। 

सलमान ने कहा कि कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है। यह बेहद खूबसूरत नाम है। प्रेम से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है। 

इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना कतई नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘सुल्तान’ में एक हरियाणवी का चरित्र निभाया था या एक फिल्म में सरदार का चरित्र निभाया था। 

इन्हें करते वक्त उनके मन में इनके प्रति काफी सम्मान था।

यहां बिग बॉस के लांच से इतर एक साक्षात्कार में सलमान ने कहा कि हम यह फिल्म नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर बना रहे हैं। 

हम यह खूबसूरत फिल्म उत्सव के संगीत, विविधता, प्रेम और मौज मस्ती के साथ बना रहे हैं। उन्हें इस तरह के प्रचार की जरूरत नहीं है।

52 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इस फिल्म को यू प्रमाणपत्र मिल जायेगा।

Web Title: Filed a case against Salman Khan for "Luvarratri" Over Demeaning Movie Title

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे