Fighter OTT release: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर', ओटीटी राइट्स की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 28, 2024 12:37 PM2024-02-28T12:37:33+5:302024-02-28T12:39:09+5:30

नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स भारी रकम में खरीदे हैं। इस डील के लिए नेटफ्लिक्स ने जितनी कीमत चुकाई है वह जानकर आप दंग हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के ओटीटी राइट्स 150 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Fighter OTT release Hrithik Roshan and Deepika Padukone film OTT rights price | Fighter OTT release: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर', ओटीटी राइट्स की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'फाइटर' के डिजिटल राइट्स भारी रकम में खरीदे हैं

Highlightsफाइटर सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज के लिए तैयारकुछ समय में इसका डिजिटल डेब्यू होगानेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स भारी रकम में खरीदे हैं

Fighter OTT release: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फाइटर में ऋतिक और दीपिका जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। एरियल एक्शन फिल्म लोगों को पसंद आई और यह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में सफल रही।

ऋतिक और दीपिका की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर आएगी। फाइटर के ओटीटी राइट्स भी बेचे जा चुके हैं। प्रशंसक ओटीटी पर फाइटर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कुछ समय में इसका डिजिटल डेब्यू होगा। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स भारी रकम में खरीदे हैं। इस डील के लिए नेटफ्लिक्स ने जितनी कीमत चुकाई है वह जानकर आप दंग हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के ओटीटी राइट्स 150 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि नियमों के मुताबिक, कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। फाइटर को रिलीज़ हुए एक महीना हो गया है। अब ये फिल्म जल्द ही डिजिटल स्पेस में भी दस्तक देगी।

बता दें कि फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिका निभाते नजर आए। फाइटर भारत में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई और  वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह उतना कलेक्शन नहीं कर पाई जितनी मेकर्स उम्मीद कर रहे थे। 
क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की लेकिन इसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

Web Title: Fighter OTT release Hrithik Roshan and Deepika Padukone film OTT rights price

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे