सुशांत के निधन से निराश यूजर्स कर रहे करण जौहर से लेकर सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग, change.org पर शुरू की मुहिम

By मनाली रस्तोगी | Published: June 17, 2020 01:17 PM2020-06-17T13:17:30+5:302020-06-17T13:17:30+5:30

बॉलीवुड के बड़े बैनरों द्वारा बैन करने के कारण काम न मिलने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। वहीं, अब फैंस ने एक मुहिम शुरू की है, जिसके जरिए वो करण जौहर से लेकर सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Fans are asking to Boycott Karan Johar, YRF films and Salman Khan after Sushant Singh Rajput's death | सुशांत के निधन से निराश यूजर्स कर रहे करण जौहर से लेकर सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग, change.org पर शुरू की मुहिम

करण जौहर, यश राज फिल्म्स और सलमान खान जैसे बड़े बैनरों से नाराज हैं फैंस, की बॉयकॉट करने की मांग (फाइल फोटो)

HighlightsChange.org पर शुरू की गई बॉलीवुड से भाई-भतीजावाद को खत्म करने के लिए मुहिमसुशांत सिंह राजपूत के निधन से बेहद निराश हैंशुरू की गई मुहिम के जरिए फैंस लगातार अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार से करण जौहर, यश राज फिल्म्स और सलमान खान जैसे बड़े बैनरों की फिल्में प्रमोट करे की अपील कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका शव रविवार (14 जून) को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। उनके निधन से फैंस के साथ पूरा बॉलीवुड भी स्तब्ध रह गया। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना था कि दिवंगत अभिनेता पिछले छह महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

यूजर्स बड़े बैनरों को न प्रमोट करने की कर रहे मांग

वहीं, अब ऑनलाइन प्लेटफार्म change.org पर सुशांत को लेकर मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम का मकसद है कि कोई भी एक्टर काम न मिलने के कारण आत्महत्या न करे और बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद खत्म किया जाए। इस मुहिम के जरिए अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार से अपील की गई है कि वो करण जौहर, यश राज फिल्म्स और सलमान खान जैसे बड़े बैनरों की फिल्में न प्रमोट करें। 

इस मुहिम को सबसे पहले जयश्री श्रीकांत  शुरू किया और अपनी याचिका में लिखा कि स्ट्रगल कर रहे एक्टर्स को परेशान करना बंद किया जाए। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने लिखा, 'फरवरी में कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर बताया था कि यश राज फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, बालाजी, करण जौहर, दिनेश विजयन, संजय लीला भंसाली और टी-सीरीज ने सुशांत सिंह राजपूत को बॉयकॉट कर दिया था।'

बड़े बैनर्स पर लगा भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप

उन्होंने लिखा, 'बड़े बैनर्स द्वारा बॉयकॉट होने के बाद सुशांत को वेब सीरीज करनी पड़ रही थीं। ऐसे में अब कोई डिप्रेशन में आकर फांसी पर खुद को नहीं लटकायेगा तो क्या करेगा?' सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बताते हुए जयश्री ने अपनी याचिका में करण जौहर पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में किस तरह से भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया जाता है। यही नहीं, उन्होंने इस दौरान कई अन्य बातों से भी पर्दा उठाया। अब कई तक यूजर्स जयश्री द्वारा दायर की गई याचिका का समर्थन कर चुके हैं। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। यूजर्स ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से लेकर टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार तक को आड़े हाथों लिया। ऐसे में यूजर्स लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी बात सामने रखते हुए आरोप लगाया था कि सुशांत को सुसाइड करने पर मजबूर किया गया।  

Web Title: Fans are asking to Boycott Karan Johar, YRF films and Salman Khan after Sushant Singh Rajput's death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे