सुशांत सुसाइड केस: ईडी ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, एक्ट्रेस की शुक्रवार को होगी पेशी

By मनाली रस्तोगी | Published: August 5, 2020 08:31 PM2020-08-05T20:31:41+5:302020-08-05T20:31:41+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को समन भेजा है, जिसके बाद एक्ट्रेस की शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना होगा।

Enforcement Directorate summons Rhea Chakraborty in connection with Sushant Singh Rajput's death case | सुशांत सुसाइड केस: ईडी ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, एक्ट्रेस की शुक्रवार को होगी पेशी

सुशांत सुसाइड केस: ईडी ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, एक्ट्रेस की शुक्रवार को होगी पेशी

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (74) ने रिया, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंगलवार को पटना में दर्ज करायासुशांत के पिता ने टीवी और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके कारण उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। ऐसे में अब शुक्रवार को उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा। 

मालूम हो, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (74) ने रिया, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंगलवार को पटना में दर्ज कराया है। इन सभी के खिलाफ पटना में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341, 342 (आपराधिक तरीके से बंधक बनाना), 380 (जिस घर में रहें, वहां चोरी करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है। 

यही नहीं, सुशांत के पिता ने टीवी और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपना करियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की। गौरतलब है कि सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। ऐसे में मुंबई पुलिस लगातार मामले की जांच में लगी हुई है। यही नहीं, मामले की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की एक विशेष टीम भी मुंबई आई हुई है। हालांकि, मामला सीबीआई के पास जाने के बाद अब मुंबई पुलिस ही सीबीआई के साथ काम करेगी।

Web Title: Enforcement Directorate summons Rhea Chakraborty in connection with Sushant Singh Rajput's death case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे