'फुकरे 3' की कहानी का कोरोना वायरस से नहीं होगा कोई कनेक्शन, डायरेक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 25, 2020 09:14 AM2020-05-25T09:14:19+5:302020-05-25T09:14:19+5:30

लांबा वर्तमान में 'फुकरे 3' की स्क्रप्टि लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है।

director mrigdeep singh lamba incorporate said no corona virus situation in fukrey 3 | 'फुकरे 3' की कहानी का कोरोना वायरस से नहीं होगा कोई कनेक्शन, डायरेक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsलांबा ने कहा कि वह इस वायरस पर आधारित एक स्वतंत्र फिल्म बना सकते हैं। लांबा ने कहा, ''जब मैंने अपनी फिल्म में कोरोना वायरस को शामिल करने से संबंधित खबर पढ़ी तो मुझे आश्चर्य हुआ।

हाल में खबर आई थी कि फिल्मकार मृगदीप लांबा अपनी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म 'फुकरे' के तीसरे संस्करण में कोरोना वायरस से संबंधित प्लॉट को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन मृगदीप इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, ''यह बिल्कुल सच नहीं है कि 'फुकरे 3' में कोरोना को लेकर कहानी का ताना-बाना बुना जाए। यह खबर बिल्कुल गलत है।''

लांबा वर्तमान में 'फुकरे 3' की स्क्रप्टि लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ''जब मैंने अपनी फिल्म में कोरोना वायरस को शामिल करने से संबंधित खबर पढ़ी तो मुझे आश्चर्य हुआ। मैंने कहा था कि हम 'फुकरे' में जबरन इस तरह के गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को शामिल नहीं कर सकते हैं।'' 

लांबा ने कहा कि वह इस वायरस पर आधारित एक स्वतंत्र फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ''अगर मुझे कोरोना वायरस पर फिल्म के लिए कोई अच्छा आइडिया सूझता है तो मैं इस पर विचार जरूर करूंगा। लेकिन मैं एक बार फिर कहता हूं कि 'फुकरे 3' की कहानी से इस वायरस से कोई लेना-देना नहीं है।''

वहीं कोरोना की वजह से 'फुकरे' के स्टार कास्ट ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी फिलहाल टाल दी गई है, ये शादी अब अक्टूबर में होगी। डांस क्लास पर ऋचा ने कहा, ''डांस वास्तव में मेरे लिए एक चिकित्सा अनुभव है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास बैली डांस सीखने के लिए, समर्पण के साथ अभ्यास करने के लिए समय है। मैं इसका आनंद लेती हूं।''

 कहा जा रहा है कि इस कपल ने अपनी शादी को अक्टूबर तक पोस्टपोन कर दिया है। इस कपल ने विगत 15 फरवरी को ही फैमिली कोर्ट में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और वह अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना क्राइसेस की वजह से उन्हें इसे पोस्टपोन करना पड़ा।
 

Web Title: director mrigdeep singh lamba incorporate said no corona virus situation in fukrey 3

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे