नसीरुद्दीन शाह की अनुपम खेर पर की गई टिप्पणी पर निर्देशक का फूटा गुस्सा, कहा-हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहे हजार!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 23, 2020 10:54 AM2020-01-23T10:54:47+5:302020-01-23T10:55:55+5:30

अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

Director Ashok Pandit's anger over Nasuruddin Shah's comment on Anupam Kher | नसीरुद्दीन शाह की अनुपम खेर पर की गई टिप्पणी पर निर्देशक का फूटा गुस्सा, कहा-हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहे हजार!

नसीरुद्दीन शाह की अनुपम खेर पर की गई टिप्पणी पर निर्देशक का फूटा गुस्सा, कहा-हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहे हजार!

Highlightsबीते दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार फिल्म ए वेडनसडे में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे नजर आए थेनसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं

बीते दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार फिल्म ए वेडनसडे में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे नजर आए थे लेकिन फिलहाल दोनों कलाकारों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट्स के बीच बॉलीवुड के इन वेटरन सितारों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। द वायर के साथ इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को ‘ए वेडनसडे’ के अपने सह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा उन्हें ‘जोकर’ कहे जाने की टिप्पणी का जवाब दिया। 

इस पर अब निर्देशक अशोक पंडित का गुस्सा फूटा है और उन्होंने नसुरुद्दीन शाह की क्लास लगाई है। अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

अशोक ने ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है। निर्देशक ने ट्वीट करके  लिखा है कि  स्टारडम और उपलब्धियां @AnupamPKher ने #NererudinShah को परेशान किया है, जो लगभग सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं, जबकि # अनुपम अभी भी पत्थरबाजी कर रहे हैं।हाथी चले अपनी चाल, कुत्ते भौंकते रहे हज़ार! Keep rising & shining, Kher Sahab!

जानें पूरा मामला

शाह ने खेर को ‘जोकर’ बताते हुए कहा था कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। खेर भाजपा नीत केंद्र सरकार के मुखर समर्थक रहे हैं।

शाह ने ‘द वायर’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं। और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। वह जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन यह बात कह सकता है कि उनका बर्ताव साइकोपैथिक है। यह उनके खून में है और वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं।’’

इस पर खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए प्रतिक्रिया दी। खेर ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने कभी भी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था लेकिन अब बोलूंगा। इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी। अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं।

खेर ने कहा, ‘‘इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसका नतीजा है। आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और आपको पता है क्या कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान है। इसे समझें।’’
 

Web Title: Director Ashok Pandit's anger over Nasuruddin Shah's comment on Anupam Kher

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे