प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को कहा देशभक्त तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने मांगी माफी, लिखा-क्षमा गांधी जी...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 28, 2019 09:35 AM2019-11-28T09:35:35+5:302019-11-28T09:35:35+5:30

प्रज्ञा ने बीते बुधवार को लोकसभा में एकपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है।

director anubhav sinha apologies t mahatma gandhi after pragya singh thakur statement | प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को कहा देशभक्त तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने मांगी माफी, लिखा-क्षमा गांधी जी...

प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को कहा देशभक्त तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने मांगी माफी, लिखा-क्षमा गांधी जी...

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur)ने हाल ही में एक बयान दिया जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। प्रज्ञा ने बीते बुधवार को लोकसभा में एकपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है। नाथूराम को देशभक्त बताए जाने पर राजनीतिक पार्टियों से लेकर मीडिया तक में प्रज्ञा की जमकर किरकिरी हुई है। अब इस पर बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, लेखक और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपनी राय रखी है।

प्रज्ञा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं थी। उनके बयान की जमकर आलोचना की गई है।  ऐसे में फिल्म निर्माता, लेखक और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ऐसा ट्वीट किया है जो लोगों के बीच छा गया है। अनुभव ने महात्मा गांधी से ट्वीट के जरिए प्रज्ञा के इस बयान पर माफी मांगी है।

फिल्म निर्माता, लेखक और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के द्वारा महात्मा गांधी को लेकर किए गए ट्वीट ने लोगों को अपनी तरफ खींचा है। अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्षमा गांधी जी, हम कुछ नहीं कर सकते। अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने गांधी जी से माफी मांगी है।



अनुभव के ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग तरह तरह से अपनी बात रख रहे हैं। अनुभव आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात वेबाक तरीके से रखते हैं।

महाराष्ट्र सरकार पर किया अनुभन ने ट्वीट 

मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट किया। हालांकि यह ट्वीट देवेंद्र फणनवीस के शपथ लेने से पहले का है। अनुभव सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था- 'मेरा ड्राइवर मुझसे कह रहा है- ‘सर कार बन तो गयी है, पर टिक टिक टिक टिक की आवाज आ रही है, टाइम बम तो नहीं लगा दिया किसी ने?’

Web Title: director anubhav sinha apologies t mahatma gandhi after pragya singh thakur statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे