दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने लहराया तिरंगा, दिखाया देशप्रेम; बोले- 'ये मेरा देश, मेरा घर है'

By अंजली चौहान | Updated: October 27, 2024 10:03 IST2024-10-27T09:59:26+5:302024-10-27T10:03:38+5:30

Diljit Dosanjh:गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर के पहले दिन दिल्ली में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं।

Diljit Dosanjh waved the tricolour during the Delhi concert showed patriotism Said This is my country my home | दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने लहराया तिरंगा, दिखाया देशप्रेम; बोले- 'ये मेरा देश, मेरा घर है'

दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने लहराया तिरंगा, दिखाया देशप्रेम; बोले- 'ये मेरा देश, मेरा घर है'

Diljit Dosanjh:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय दिल्ली में कॉन्सर्ट कर रहे हैं जिसमें लाखों फैन्स की भीड़ उमड़ी। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज से समा बांधा वहीं, इस दौरान उनका देशप्रेम देखने को मिला। कॉन्सर्ट से जुड़े कई वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। 

पंजाबी गायक ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर के भारत चरण की शुरुआत की। दिलजीत ने पूरी तरह से काले रंग की पोशाक में अपने हिट गाने गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। अपने शुरुआती गाने के बाद, उन्होंने भारत लौटने के लिए रुककर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जिस पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तालियाँ बजाईं। इसके बाद उन्होंने कहा, “ये मेरा देश, मेरा घर है!”

गायक ने इतने प्यारे और दयालु होने और इतने सालों तक उनके संगीत का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। अपने पसंदीदा गायक को लाइव परफॉर्म करते देख प्रशंसक भावुक हो गए।

दिलजीत ने पहले दिन के शो की झलक दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें ढेर सारी भावनाएं, आतिशबाजी, रोशनी और गायक के लिए प्रशंसकों की जय-जयकार शामिल थी। वीडियो की शुरुआत चमकीला अभिनेता के यह कहते हुए होती है, "शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने", ओह पंजाबी आ गए अपने देश"

गायक ने गर्व से तिरंगा उठाते हुए कहा, "चाहे आप कहीं भी जाएं या परफॉर्म करें, घर पर होने पर हमेशा एक खास खुशी होती है, है न?" दिलजीत का वर्ल्ड टूर आखिरकार दिल-लुमिनाती जादू को भारत में लेकर आ रहा है, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली में उनके पहले कॉन्सर्ट से होगी, उसके बाद 27 अक्टूबर को दूसरा शो होगा। यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी सहित कई शहरों में जारी रहेगा।

Web Title: Diljit Dosanjh waved the tricolour during the Delhi concert showed patriotism Said This is my country my home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे