Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' फरवरी में होगी रिलीज, जानिए रिलीज डेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2025 13:29 IST2025-01-18T13:27:52+5:302025-01-18T13:29:48+5:30
Punjab 95: 2023 में, पंजाब 95 का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर होने वाला था, लेकिन आयोजकों के किसी आधिकारिक बयान के बिना इसे लाइन-अप से हटा दिया गया।

Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' फरवरी में होगी रिलीज, जानिए रिलीज डेट
Punjab 95: पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने घोषणा की है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘पंजाब 95’’ बिना किसी काट-छांट के सात फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगी । हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित ‘‘पंजाब 95’’ फिलहाल भारत में रिलीज नहीं होगी।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफबीसी) के साथ गतिरोध के बाद फिल्म में देरी हुई। इसमें अर्जुन रामपाल और “कोहरा” में अपने अभिनय से सुर्खियों में आए सुविंदर विक्की भी हैं। शुक्रवार शाम को दिलजीत ने शेसल मीडिया पर फिल्म का एक ट्रेलर साझा किया, जिसमें वह खालड़ा का किरदार निभा रहे हैं।
ਪੰਜਾਬ ‘95
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 15, 2025
Teaser Coming Out on 17th of January 🙏🏽 pic.twitter.com/3ScyEZtDBI
यह फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन और सिखों के लापता होने की घटनाओं को लेकर जसवंत की पड़ताल पर आधारित है। उन्होंने लिखा, ‘‘पंजाब 95’’ सात फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।