डॉक्टर का दावा- एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे दिलीप कुमार, किडनी भी हो गई थी फेल

By अनिल शर्मा | Published: July 8, 2021 03:48 PM2021-07-08T15:48:29+5:302021-07-08T16:18:47+5:30

डॉक्टरों ने कहा कि उनका पिछले तीन से चार महीने से इलाज चल रहा था। “ प्यूरल कैविटी में पानी भर गया था। जिसे कई बार हटाया गया। उनकी किडनी भी फेल हो गई थी।

Dilip Kumar had advanced prostate cancer spread in body kidney had also failed | डॉक्टर का दावा- एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे दिलीप कुमार, किडनी भी हो गई थी फेल

डॉक्टर का दावा- एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे दिलीप कुमार, किडनी भी हो गई थी फेल

Highlights दिलीप कुमार एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. किडनी भी हो गई थी फेलदिलीप कुमार की बीपी भी बढ़ गई थी, शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो गई थीब्लड ग्रुप ओ निगेटिव होने से ब्लड डोनर भी नहीं मिल पाए

Dilip Kumar Had Cancer: ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार दुनिया से विदा हो गए। उन्होंने बुधवार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही थीं। वहीं इस बीच इंडियन एक्सप्रेस ने एक डॉक्टर के हवाले से बताया है कि दिलीप कुमार को कैंसर था। रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। और पूरे शरीर में फैल चुका था। 

किडनी भी हो गई थी फेल

रिपोर्ट में डॉक्टर के हवाले से लिखा गया है कि दिलीप कुमार की प्यूरल कैविटी में पानी भर गया था। जिसे कई बार हटाया गया। उनकी किडनी भी फेल हो गई थी। डॉक्टर ने ये भी बताया है कि दिलीप कुमार को ब्लड ट्रांसफ्यूजन की कई बार जरूरत पड़ी थी।

दिलीप कुमार को करीब 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि उनका पिछले तीन से चार महीने से इलाज चल रहा था। “ प्यूरल कैविटी में पानी भर गया था। जिसे कई बार हटाया गया। उनकी किडनी भी फेल हो गई थी। डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने दिलीप कुमार का आखिरी बार भी ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया लेकिन यह काम नहीं आया।

दिलीप कुमार की बीपी बढ़ गई थी, शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो गई थी

पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार की बीपी भी बढ़ गई थी। इसके साथ ही उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो गई थी। डॉक्टर ने कहा, "कैंसर फैलने से उनका इलाज करना मुश्किल हो गया। डॉक्टर के मुताबिक दिलीप कुमार का रक्त समूह दुर्लभ ओ निगेटिव था, जिसके ब्लड डोनर का मिलना भी मुश्किल हो गया।

पीडी हिंदुजा अस्पताल के चीच ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ जॉय चक्रवर्ती ने बताया कि कुमार ने सुबह सात बजे से पहले अंतिम सांस ली। लीलावती अस्पताल में लंबे समय तक कुमार का इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने कहा कि अभिनेता उम्र से संबंधित कई समस्याओं से पीड़ित थे। पारकर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले, यूरोलॉजिस्ट डॉ अनीता पटेल और सर्जन डॉ जयदीप पालेप के साथ मिलकर दिलीप कुमार का इलाज करने वाली टीम का हिस्सा थे। दिलीप कुमार के निधन के समय गोखले मौजूद थे।

Web Title: Dilip Kumar had advanced prostate cancer spread in body kidney had also failed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे