बॉलीवुड में सफल होने के बावजूद टेलीविजन शो की होस्टिंग करते हैं ये सुपरस्टार्स, करते हैं मोटी कमाई

By वैशाली कुमारी | Published: December 14, 2021 07:23 PM2021-12-14T19:23:11+5:302021-12-14T19:23:33+5:30

Despite being successful in Bollywood, these superstars host television shows, earn big money | बॉलीवुड में सफल होने के बावजूद टेलीविजन शो की होस्टिंग करते हैं ये सुपरस्टार्स, करते हैं मोटी कमाई

बॉलीवुड में सफल होने के बावजूद टेलीविजन शो की होस्टिंग करते हैं ये सुपरस्टार्स, करते हैं मोटी कमाई

Highlightsटेलीविज़न के सबसे चर्चित शो की बात चले और उसमे बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति की बात ना हो मुमकिन नहीं

बॉलीवुड में कोई कितना ही बड़ा स्टार ना हो अगर टीवी पर नहीं आया तो उसका करियर पूरा नहीं होता। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर में अपार सफलता पाने के बाद भी टेलीविजन का रुख किया। इस साल भी रणवीर सिंह ने द बिग पिक्चर लॉन्च किया तो अब परिणीती चोपड़ा शो हुनारबाज के साथ टीवी पर जज बनने जा रही हैं। साथ में हम आजकल सलमान खान को बिग बॉस 15 होस्ट करते हुए देख ही रहे हैं। तो आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने फिल्मी स्टार बनने के बाद टीवी का रुख किया।

टेलीविज़न के सबसे चर्चित शो की बात चले और उसमे बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति की बात ना हो मुमकिन नहीं। अमिताभ से लेकर सलमान तक सभी ने टीवी का रुख किया। सलमान खान ने बिग बॉस साल 2006 से होस्ट करना शुरू किया था और अब भी कर रहे हैं। बीच में उन्होंने एक और रियेलिटी शो दस का दम भी होस्ट किया था।

शाहरुख खान ने टेलीविजन धारावाहिक सैनिक से ही अपनी शुरुआत की थी लेकिन सक्सेसफुल होने के बाद भी वो दोबारा टीवी पर लौटे। साल 2007 में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का तीसरा सीजन होस्ट किया था।

रणवीर सिंह ने भी इसी साल 2021 में द बिग पिक्चर नाम का शो होस्ट करना शुरू किया। ये एक क्विज शो है जिसमें दर्शकों के सामने मजेदार क्विज रखे जाते हैं। भारतीय सिनेमा के डांसिंग बॉय मिथुन चक्रवर्ती ने डांस इंडिया डांस से टीवी डेब्यू किया और इसके बाद लगातार डांस के शोज में जज बनते रहे और अब वो हुनरबाज नाम के शो में जज बने नजर आएंगे।

कारण जौहर

करण जौहर ने वैसे डीडीएलजे में अपीयरेंस देने से पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दूरदर्शन के शो इंद्रधनुष में काम किया था। फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस होने के बाद भी वो टीवी शो इंडियाज गोट टैलेंट में नजर आए

मलायिका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा भी आपको कई डांस और टैलेंट शो में नजर आ चुकी हैं। वो इंडियाज बेस्ट डांसर और इंडियाज गोट टैलेंट की जज रह चुकी हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर और नच बलिए जैसे टीवी शोज जज किए हैं। उनका सुपर से भी ऊपर का अनोखा अंदाज कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को खूब पसंद आता था।

Web Title: Despite being successful in Bollywood, these superstars host television shows, earn big money

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे