बर्थडे स्पेशल: रामायण की सीता के लिए कभी खुद PM मोदी मांग चुके हैं वोट, जानें जिंदगी से जुड़ी 10 अनकही कहानियां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 29, 2020 07:06 AM2020-04-29T07:06:09+5:302020-04-29T07:06:09+5:30

आज सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया का जन्मदिन है। हम आपको उनके जीवन की कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

deepika chikhlia birthday special story know 10 unknown facts | बर्थडे स्पेशल: रामायण की सीता के लिए कभी खुद PM मोदी मांग चुके हैं वोट, जानें जिंदगी से जुड़ी 10 अनकही कहानियां

बर्थडे स्पेशल: रामायण की सीता के लिए कभी खुद PM मोदी मांग चुके हैं वोट, जानें जिंदगी से जुड़ी 10 अनकही कहानियां

Highlightsभारतीय टेलीविजन पर इस वक्त जो सीरियल धमाल मचा रहा है वह है रामायण रामानंद सागर की रामायण ने कलाकारों को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी दी कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लग गए

भारतीय टेलीविजन पर इस वक्त जो सीरियल धमाल मचा रहा है वह है रामायण।रामायण सीरियल ने इस लॉकडाउन में टीआरपी के रिकॉर्ड बना दिए हैं । हर कोई इस वक्त रामायण देखना ही पसंद करे हैं। खास बात ये है कि फैंस शो से जुड़ी पर्दे के पीछे की कहानी जानने को भी जमकर आतुर नजर आ रहे हैं। रामानंद सागर की रामायण ने कलाकारों को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी दी कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लग गए।

शो में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया  को एक वक्त पर लोग भगवान ही समझने लगे थे। आज सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया का जन्मदिन है। हम आपको उनके जीवन की कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

1-दीपिका चिखलिया गुजरात की बड़ोदरा सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह जीत भी चुकी हैं।

2- दीपिका चिखलिया के चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा मदद रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने की थी। एक तरह से वह ही दीपिका को राजनीति में लाए थे।

3-दीपिका चिखलिया के लिए वोट मांगने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके क्षेत्र में जा चुके हैं। लेकिन उस वक्त वह पीएम या सीएम नहीं हुआ करते थे तब वो गुजरात एक नेता हुआ  करते थे।

4- हाल ही में मां सीता के जन्मस्‍थान को लेकर अफवाहें उड़ी हैं। हालांकि दीपिका चिखलिया का जन्म मुंबई में हुआ था।

5-दीपिका चिखलिया के लिए वोट मांगने के लिए लेकर मोदी ही नहीं खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी भी उनके क्षेत्र में जा चुके हैं।

6-रामायण के बाद दीपिका चिखलिया ने एक शो में रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के अपोजिट किरदार निभाया था। दोनों के साथ की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल कर रही है।

7-हाल ही में राम बने अरुण गोविल ने कहा था कि किसी सरकार ने उनको सम्मानित  नहीं किया तो दीपिका ने राजीव गांधी के साथ की फोटो शेयर की थी

8-दीपिका चिखलिया ने महज 14 साल की उम्र से काम शुरू कर दिया था।

9- दीपिका की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई तो तब के इंडस्ट्री के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्ना भी वहां पहुंचे थे

10-बीते कुछ सालों से दीपिका एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। लेकिन हाल ही में वह बाला फिल्म में नजर आईं थीं

Web Title: deepika chikhlia birthday special story know 10 unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे