फिर से पर्दे पर रिलीज होगी इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम', डायरेक्टर ने किया ये बड़ा ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 14, 2020 11:23 AM2020-03-14T11:23:57+5:302020-03-14T11:24:51+5:30

इसी शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को क्रिटक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

coronavirus makers of angrezi medium have decided on re releasing | फिर से पर्दे पर रिलीज होगी इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम', डायरेक्टर ने किया ये बड़ा ऐलान

फिर से पर्दे पर रिलीज होगी इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम', डायरेक्टर ने किया ये बड़ा ऐलान

Highlightsकोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद रखने का ऐलान किया गया हैफिल्म के निर्देशक ने एक अहम फैसला लिया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। जिसके कारण से फिल्मों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रूफ इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम है। ये फिल्म इसी हफ्ते पर्दे पर रिलीज हुई है और थिएटर बंद होने के कारण फिल्म को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक ने एक अहम फैसला लिया है।

इसी शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को क्रिटक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। लेकिन थिएटर बंद होने के कारण फिल्म ने पहले दिन वैसी कमाई नहीं की है जैसी उम्मीद की जा रही थी। अब फिल्म को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। होमी ने बताया कि सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया गया है। होमी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्टेटस लगाया है और कहा है कि कोरोना ठीक होने के बाद फिल्म को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म ने पहले दिन केवल 3.50 से 3.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। यानि कोरोना वायरस के कहर के बाद भी लोगों ने घरों ने निकलकर इस खास फिल्म को देखा है। 

वहीं, बता दें, 'अंग्रेजी मीडियम' को दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में दोबारा रिलीज किया जाएगा क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से यहां पर 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद हैं। इसके बाद भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है।

Web Title: coronavirus makers of angrezi medium have decided on re releasing

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे