Highlightsभारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया को ड्रग केस में मिली बड़ी राहत।मुंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी।भारती सिंह के घर से बरामद हुआ था गांजा।
मुंबई उच्च न्यायालय ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मादक पदार्थ के मामले में जमानत दी है। मजिस्ट्रेट ने दोनों को 15,000-15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दंपति के आवास और कार्यालय पर छापे के दौरान 86.5 ग्राम गांजा की जब्ती की थी। मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत इसे ‘कम मात्रा’ माना गया है।
बता दें कि भारती सिंह को अंधेरी स्थित उनके घर से गांजा बरामद होने के बाद शनिवार (21 नवंबर) को गिरफ्तार किया गया था। इसके एक दिन बाद रविवार को उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
भारती-हर्ष को भेजा गया था 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
इसके अगले दिन उनके पति हर्ष लिंबाचिया की भी गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद दोनों को मुंबई की अदालत ने चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
जमानत याचिका पर आज हुआ फैसला
भारती सिंह को कल्याण जेल और हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया था, जिसके बाद दोनों ने किला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की और आज (23 नवंबर) को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी।
बॉलीवुड जगत से ड्रग्स कनेक्शन की चल रही पड़ताल
भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं। एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित सेवन की जांच कर रही है।
भारती सिंह के घर से बरामद किया गया गांजा
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एनसीबी ने मनोरंजन जगत में कथित नशीले पदार्थ के सेवन की जांच के सिलसिले में सिंह के घर और कार्यालय की तलाशी ली और तलाश के दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। इसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजे का सेवन करना स्वीकार कर लिया था।
Web Title: Comedian Bharti Singh and her husband Haarsh Limbachiyaa granted bail