फिल्मों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार से मदद की अपील, गिनाईं मजबूरियां

By भाषा | Published: April 15, 2020 08:40 PM2020-04-15T20:40:54+5:302020-04-15T20:40:54+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बावजूद मौजूदा स्थिति में बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूरों की मदद की जरूरत है।

Cine workers body seeks relief from maharashtra government in lockdown | फिल्मों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार से मदद की अपील, गिनाईं मजबूरियां

(फाइल फोटो)

Highlightsएआईसीडब्ल्यूए ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह प्रत्येक कर्मी के परिवार को 5,000 रुपये प्रति महीना और जरूरी सामान मुहैया कराएं। कुछ दिन पहले बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे।

ठाणे, 15 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपने उन श्रमिकों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है जो लॉकडाउन (बंद) की वजह से अपनी आजीविका खो चुके हैं। एक पत्र में एआईसीडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश एस गुप्ता ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग दो लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में बड़ी संख्या में दिहाड़ी श्रमिकों को खाना मुहैया नहीं करा पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत ही कम कलाकार और निर्देशक हैं जो ऐसे कर्मियों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए है, लेकिन यह मदद नाकाफी है क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या लाखों में हैं। एआईसीडब्ल्यूए ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह प्रत्येक कर्मी के परिवार को 5,000 रुपये प्रति महीना और जरूरी सामान मुहैया कराएं। 

वहीं कुछ दिन पहले बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बावजूद मौजूदा स्थिति में बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूरों की मदद की जरूरत है।

Web Title: Cine workers body seeks relief from maharashtra government in lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे