विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म और गानों में बदलाव करने का दिया निर्देश, CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी ने जारी किया बयान

By अनिल शर्मा | Published: December 29, 2022 03:00 PM2022-12-29T15:00:25+5:302022-12-29T15:08:22+5:30

 प्रसून जोशी ने कहा, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है। हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए। 

CBFC Chairman Prasoon Joshi directs makers of Pathaan to make changes in film and songs | विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म और गानों में बदलाव करने का दिया निर्देश, CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी ने जारी किया बयान

विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म और गानों में बदलाव करने का दिया निर्देश, CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी ने जारी किया बयान

Highlights 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।निर्माताओं को फिल्म और गानों में सुझाए गए बदलावों को लागू करने का निर्देश दिया हैः प्रसून जोशी

मुंबईः विवादों के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी ने बयान जारी कर कहा है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर सुझाए गए बदलावों को लागू करने का निर्देश दिया गया है।

प्रसून जोशी ने कहा कि सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पठान जांच प्रक्रिया से गुजरी है। जोशी ने कहा कि कमिटी ने 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म और गानों में सुझाए गए बदलावों को लागू करने का निर्देश दिया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि ''समिति ने निर्माताओं को गाने सहित फिल्म में सुझाए गए बदलावों को लागू करने और सिनेमाघरों में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण जमा करने के लिए निर्देशित किया है।” गौरतलब है कि 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

जोशी ने कहा कि बोर्ड रचनात्मक गुणवत्ता और दर्शकों की प्रतिक्रिया दोनों को समझकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, "सीबीएफसी हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन खोजने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका मानना है कि हम हमेशा सभी हितधारकों के बीच सार्थक बातचीत के माध्यम से समाधान ढूंढ सकते हैं।"

 प्रसून जोशी ने आगे कहा, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है। हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए।  CBFC चेयरमैन ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है। क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए।

Web Title: CBFC Chairman Prasoon Joshi directs makers of Pathaan to make changes in film and songs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे