साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने भेजा नोटिस

By अनिल शर्मा | Published: January 13, 2022 08:26 AM2022-01-13T08:26:54+5:302022-01-13T09:05:57+5:30

साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हैदराबाद में एक महिला ने अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साइबर क्राइम विंग के एडिशनल डीसीपी, केवीएम प्रसाद ने बताया कि अभिनेता को नोटिस भेजा गया है।

case registered against actor siddharth in hyderabad for indecent remarks on saina nehwal | साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने भेजा नोटिस

साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने भेजा नोटिस

Highlightsसोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थीसिद्धार्थ को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है

हैदराबादः रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम कर चुके तमिल अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभिनेता के खिलाफ शिकायत प्रेरणा नाम की एक महिला ने की है। हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था जिसपर सिद्धार्थ ने कमेंट किया था, ‘सटल कॉक चैम्पियन आफ द वर्ल्ड। शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।’ सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद सिद्धार्थ ने कहा था कि उनका इरादा अपमान करने का नहीं था। बुधवार को सिद्धार्थ ने इस पर माफी मांगी।

टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के मुताबिक,  हैदराबाद साइबर क्राइम विंग के एडिशनल डीसीपी, केवीएम प्रसाद ने बताया कि प्रेरणा नाम की एक महिला ने अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनेता के खिलाफ आईपीसी 509 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। सिद्धार्थ को नोटिस भेजा गया है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

वहीं साइना के मामले में अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान करने के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को एक प्रमुख टेलीविजन समाचार चैनल एंकर के खिलाफ अभिनेता के एक अन्य ट्वीट पर संज्ञान लिया है। आयोग ने अब तमिलनाडु के डीजीपी को पत्र लिखकर "हस्तक्षेप और उचित कार्रवाई" की मांग की है।

आयोग ने अपने बयान में लिखा कि ट्वीट "आपत्तिजनक, अनैतिक" था और महिलाओं के प्रति अनादर दिखाता है। इसमें कहा गया है कि भविष्य में इस तरह के बयान देने से रोकने के लिए कानून के प्रावधानों के अनुसार अपराधी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। आयोग ने तमिलनाडु पुलिस से मामले में की गई कार्रवाई के बारे में एनसीडब्ल्यू को सूचित करने को कहा है।

Web Title: case registered against actor siddharth in hyderabad for indecent remarks on saina nehwal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे