आमिर खान के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, भारतीय सेना का आपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

By अनिल शर्मा | Published: August 13, 2022 11:21 AM2022-08-13T11:21:34+5:302022-08-13T11:44:38+5:30

वकील ने शिकायत में कहा है- फिल्म के एक सीन में पाकिस्तान का एक सैनिक लाल सिंह चड्ढा से कहता है कि मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं तुम ऐसा क्यों नहीं करते? जिसपर लाल सिंह चड्ढा के किरदार में आमिर खान जवाब देते हैं कि ‘मेरी मां कहती हैं कि ये पूजा पाठ मलेरिया है इससे दंगे होते हैं।’

Case filed against Aamir Khan in Delhi lal singh chaddha accused of insulting Indian Army and hurting religious sentiments | आमिर खान के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, भारतीय सेना का आपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

आमिर खान के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, भारतीय सेना का आपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

Highlightsवकील ने फिल्म के उस सीन पर भी आपत्ति जताई है कि धर्म को मलेरिया बताया गया है।वकील विनीत जिंदल ने आमिर पर इंडियन आर्मी का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

मुंबईः फिल्म लाल सिंह चड्ढा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही आमिर खान पर भारतीय सेना का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है। आमिर खान के खिलाफ यह शिकायत दिल्ली के एक वकील ने दर्ज करायी है।

 वकील विनीत जिंदल ने आमिर खान के खिलाफ केस करते हुए उनपर इंडियन आर्मी का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। आमिर खान के खिलाफ धारा 153, 153A, 298 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वकील विनीत जिंदल ने ना सिर्फ आमिर खान बल्कि लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक अद्वैत चंदन और पैरामाउंट पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि फिल्म के कई कॉन्टेंट ऐसे हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। और इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वकील ने फिल्म के इन सीन्स पर जताई आपत्ति

शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का कहना है कि फिल्म में एक मैंटली चैलेंज्ड इंसान को कारगिल का युद्ध लड़ने के लिए सेना में भर्ती कर लिया जाता है। जबकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कारगिल के लिए देश के सबसे ज्यादा होनहान जवानों को भेजा गया था।फिल्म में जो दर्शाया गया है उसे देखकर जाहिर हो रहा है कि मेकर्स ने जानबूझ कर इंडियन आर्मी को बदनाम करने वाला कॉन्टेंट दिखाया है।

वकील ने फिल्म के उस सीन पर भी आपत्ति जताई है जिसमें धर्म को मलेरिया बताया गया है। वकील ने शिकायत में कहा है- फिल्म के एक सीन में पाकिस्तान का एक सैनिक लाल सिंह चड्ढा से कहता है कि मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं तुम ऐसा क्यों नहीं करते? जिसपर लाल सिंह चड्ढा के किरदार में आमिर खान जवाब देते हैं कि ‘मेरी मां कहती हैं कि ये पूजा पाठ मलेरिया है इससे दंगे होते हैं।’ 

वकील ने दावा किया है कि आमिर खान बड़े अभिनेता हैं। उनकी बातों का बड़े पैमाने पर असर पड़ सकता है लिहाजा हिंदू समुदाय के लिए अभिनेता का ये बयान देश की सुरक्षा, शांति को भंग करने का काम कर सकता है

'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। फिल्म की कहानी सहृदय व्यक्ति लाल (खान) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करता है, जो भारतीय इतिहास की कई प्रतिष्ठित घटनाओं से मेल खाती हैं।

निर्माताओं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' ने भारत में कुल 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'लाल सिंह चड्ढा' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, अभिनेत्री मोना सिंह, अभिनेता नाग चैतन्य और अभिनेता मानव विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कामिनी कौशल अतिथि भूमिका में हैं।

Web Title: Case filed against Aamir Khan in Delhi lal singh chaddha accused of insulting Indian Army and hurting religious sentiments

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे